New Update
JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. सोमवार सुबह वह पत्नी उषा वेंस और अपने बच्चों के साथ दिल्ली पहुंचे. उनका विशेष विमान पालम एयरपोर्ट पर उतरा. जहां केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बता दें कि जेडी वेंस पहली बार भारत की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे हैं. जहां सोमवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी उनकी मुलाकात होगी. इसके साथ ही पीएम मोदी, अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस को रात्रिभोज देंगे. इसके अलावा अमेरिकी उपराष्ट्रपति विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से भी मुलाकात करेंगे.