US Tariff On India: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर का भारत पर क्या होगा असर? MEA ने दिया जवाब

रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच में एक कॉम्प्रहेंसिव ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप है. यह ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप हमारे साझा इंटरेस्ट, हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है.

रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच में एक कॉम्प्रहेंसिव ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप है. यह ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप हमारे साझा इंटरेस्ट, हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update

अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया. हालांकि इस पर एक सप्ताह की रोक लग गई है. लेकिन अमेरिका के टैरिफ वॉर ने भारत अमेरिका के संबंधों और साझेदारी पर नई बहस शुरू कर दी है. आज न्यूज़ नेशन संवाददाता मधुरेंद्र कुमार ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से भी ट्रंप के इसी टैरिफ और उससे जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर सवाल किया. इस पर उनका जवाब क्या था वो आप देखिए.

Advertisment

क्या था न्यूज नेशन का सवाल 

न्यूज नेशन के रिपोर्टर मधुरेंद्र ने पूछा कि एक तरफ तो हम अमेरिका को अपने स्ट्रेटेजिक पार्टनर के तौर पर और एनालाइज के तौर पर देख रहे हैं. दूसरी तरफ हम टैरिफ की मार भी झेल रहे हैं और तीसरी तरफ हम पेनाल्टी जैसे शब्द का इस्तेमाल भी देख रहे हैं जो ट्रंप भारत के खिलाफ कर रहे हैं. क्योंकि हम ब्रिक्स में पार्टनर हैं. तो आपको लगता है कि जिस तरह के संबंधों की स्थिति भारत अमेरिका की थी वो डामाडोल हो चुकी है और उस पर एक स्टैंड लेने की जरूरत है. इस पर रणधीर जायसवाल ने कहा कि देखिए भारत और अमेरिका के बीच में एक कॉम्प्रहेंसिव ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप है. यह ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप हमारे साझा इंटरेस्ट, हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और हमारे जो मजबूत पीपल टू पीपल डाइस लोगों के बीच में जो आत्मीयता है पर आधारित है.

विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

यह साझेदारी कई एक बदलाव और चुनौतियों का सामना कर चुका है. अभी हमारा फोकस है कि जो सब्सटेंटिव एजेंडा हम दोनों देशों ने तय किया है और हम जिसके कमिटेड हैं उस पर हम केंद्रित रहें और यह हमारा विश्वास है कि साझेदारी आगे बढ़ती रहेगी. जहां तक रक्षा वाली बात जो आपने उठाई उसकी बात है. तो मैं यह कहना चाहूंगा कि देखिए भारत और अमेरिका के बीच में जो रक्षा सुरक्षा की जो पार्टनरशिप और साझेदारी है यह काफी मजबूत है.

US tariffs US Tariff US Tariff Policy US Tariffs Impact on india US Tariff On India
      
Advertisment