अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया. हालांकि इस पर एक सप्ताह की रोक लग गई है. लेकिन अमेरिका के टैरिफ वॉर ने भारत अमेरिका के संबंधों और साझेदारी पर नई बहस शुरू कर दी है. आज न्यूज़ नेशन संवाददाता मधुरेंद्र कुमार ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से भी ट्रंप के इसी टैरिफ और उससे जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर सवाल किया. इस पर उनका जवाब क्या था वो आप देखिए.
क्या था न्यूज नेशन का सवाल
न्यूज नेशन के रिपोर्टर मधुरेंद्र ने पूछा कि एक तरफ तो हम अमेरिका को अपने स्ट्रेटेजिक पार्टनर के तौर पर और एनालाइज के तौर पर देख रहे हैं. दूसरी तरफ हम टैरिफ की मार भी झेल रहे हैं और तीसरी तरफ हम पेनाल्टी जैसे शब्द का इस्तेमाल भी देख रहे हैं जो ट्रंप भारत के खिलाफ कर रहे हैं. क्योंकि हम ब्रिक्स में पार्टनर हैं. तो आपको लगता है कि जिस तरह के संबंधों की स्थिति भारत अमेरिका की थी वो डामाडोल हो चुकी है और उस पर एक स्टैंड लेने की जरूरत है. इस पर रणधीर जायसवाल ने कहा कि देखिए भारत और अमेरिका के बीच में एक कॉम्प्रहेंसिव ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप है. यह ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप हमारे साझा इंटरेस्ट, हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और हमारे जो मजबूत पीपल टू पीपल डाइस लोगों के बीच में जो आत्मीयता है पर आधारित है.
विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
यह साझेदारी कई एक बदलाव और चुनौतियों का सामना कर चुका है. अभी हमारा फोकस है कि जो सब्सटेंटिव एजेंडा हम दोनों देशों ने तय किया है और हम जिसके कमिटेड हैं उस पर हम केंद्रित रहें और यह हमारा विश्वास है कि साझेदारी आगे बढ़ती रहेगी. जहां तक रक्षा वाली बात जो आपने उठाई उसकी बात है. तो मैं यह कहना चाहूंगा कि देखिए भारत और अमेरिका के बीच में जो रक्षा सुरक्षा की जो पार्टनरशिप और साझेदारी है यह काफी मजबूत है.