डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. अमेरिका की तरफ से लगाया गया यह टैरिफ 1 अगस्त से होगा लागू होगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. अमेरिका की तरफ से लगाया गया यह टैरिफ 1 अगस्त से होगा लागू होगा.

author-image
Mohit Sharma
New Update
US President Donald Trump

US President Donald Trump Photograph: (Social Media)

अमेरिका और भारत के बीच काफी समय से लंबित ट्रेड डील हो गई है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. अमेरिका द्वारा लगाया गया यह टैरिफ एक अगस्त से लागू होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद इस टैरिफ का ऐलान किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. 

Advertisment

भारत हमारा मित्र देश

डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर लिखा कि भारत हमारा मित्र देश है, लेकिन पिछले कई सालों में हमारा भारत के साथ अपेक्षा से कम व्यापार हुआ है. इसकी वजह भारत के टैरिफ का बहुत ज्यादा होना है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका को भारत का निर्यात 22.8 प्रतिशत बढ़ा है और 25.51 अरब डॉलर हो गया है. जबकि आयात 11.68 प्रतिशत बढ़कर 12.86 अरब डॉलर हो गया है. 

ट्रंप बोले- रूस के साथ व्यापार कर रहा भारत

ट्रंप ने एक्स पर लिखा कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं, और उसके पास किसी भी देश की तुलना में सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार प्रतिबंध हैं. इसके अलावा, उन्होंने हमेशा अपने अधिकांश सैन्य उपकरण रूस से खरीदे हैं, और चीन के साथ, वे रूस के सबसे बड़े ऊर्जा खरीदार हैं, ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके - सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और उपरोक्त के लिए जुर्माना देना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। . MAGA!"

US President Donald Trump India US trade meeting
      
Advertisment