/newsnation/media/media_files/2025/11/27/us-praised-cbi-and-said-thank-you-know-why-amid-us-india-relation-2025-11-27-12-58-07.jpg)
CBI Logo
US-India Relation: अमेरिका ने भारत की जांच एजेंसी सीबाीआई को थैंक्यू बोला है. दरअसल, सीबीआई ने अमेरिका के नागरिकों को निशाना बनाने वाले इंटरनेशनल साइबर अपराध नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जिस वजह से अमेरिका ने सीबीआई की तारीफ की है. सीबीआई की कार्रवाई पर अमेरिका दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में दूतावास ने कहा कि भारत की जांच एजेंसी सीबीई ने अमेरिका के नागरिकों निशाना बनाने वाले इललीगल कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. उन्होंने इंटरनेशनल साइबर क्राइम नेटवर्क के एक प्रमुख ऑपरेटर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
CBI BUSTS ILLEGAL CALL CENTRE IN LUCKNOW TRAGETING US NATIONALS
— Central Bureau of Investigation (India) (@CBIHeadquarters) November 24, 2025
ARRESTS KEY ABSCONDING OPERATIVE OF TRANSNATIONAL CYBER CRIME NETWORK pic.twitter.com/sPr8O1TJ7m
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम
अपने एक्स पोस्ट में अमेरिका ने कहा कि हमारी एजेंसियां मिलकर इंटरनेशनल नेटवर्क्स को ध्वस्त करने के लिए काम कर रहीं हैं, जिससे भविष्य में धोखाधड़ी को रोका जा सके. हमारे नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सके. आपके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद सीबीआई.
India’s Central Bureau of Investigation has dismantled an illegal call center targeting U.S. nationals and arrested a key operative in the transnational cybercrime network. Through coordinated intelligence and decisive action, our agencies are working together to dismantle… https://t.co/vhHt1iof9U
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) November 26, 2025
लखनऊ के युवक को सीबीआई ने किया था गिरफ्तार
सीबीआई ने पिछले सप्ताह लखनऊ के विकास कुमार निमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. कथित तौर पर विकास लखनऊ में वीसी इंफ्रोमेट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड का संचालक था. वह एक साल से फरारी पर था. छापेमारी के दौरान जांच में पाया कि अमेरिका के लोगों को शिकार बनाने के लिए वह एक और अवैध कॉल सेंटर का संचालन करता था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us