US Election Results: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज का रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक वापसी की है. ट्रंप इससे पहले भी चुनावों में खड़े हुए थे, लेकिन उनको जो बाइडेन से करारी शिकस्त मिली थी. इस तरह हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप फिर व्हाइट हाउस पहुंचने वाले दूसरे राष्ट्रपति बने हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ ग्रोवर क्लीवलैंड के नाम थी जो 1892 में दूसरी बार चुनाव जीते थे. ट्रंप की जीत से भारत को क्या फायदे होंगे. इस पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर का बयान सुनने लायक है, जिसे जानकर चीन जल भुन जाएगा!
ये भी पढ़ें: IPL 2025 को लेकर कितने उत्साहित हैं विराट? दिल को छू लेगा कहा गया एक-एक शब्द, Video ने इंटरनेट उड़ाया पर गर्दा
भारत को क्या फायदे?
अमेरिकी चुनाव परिणामों पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘मेरे विचार से भारत और अमेरिका संबंधों और बिजनेस पर 4-5 महत्वपूर्ण परिणाम दिखेंगे. पहला तो ये कि दोनों देशों के बीच सप्लाई चेन में तेजी आएगी. अमेरिकी चुनाव के नतीजों को हम अवसर के रूप में देखते हैं.’ साथ ही उन्होंने दूसरा फायदा बताते हुए कहा कि एक तरह से अधिक भू-राजनीति हेजिंग (Geo-Political Hedging) होगी.’
विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे बताया कि, ‘तीसरा पहलू डिजिटल पक्ष से संबंधित है, और जो हुआ है और होता रहेगा.’ साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच स्किल और टेलेंट की गतिशीलता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प के अधीन अमेरिका भी आव्रजन (Immigration) और गतिशीलता (Mobility) में अंतर करेगा.’
ये भी पढ़ें: Usha Chilukuri: कौन हैं उषा चिलुकुरी, जो अमेरिका में रचने जा रहीं ऐसा कीर्तिमान, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना!
यहां सुनें- विदेश मंत्री जयशंकर का बयान
विदेश मंत्री जयशंकर का ये बयान साफ दर्शाता है कि ट्रंप की जीत से सरकार कितनी उत्साहित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच की तो दोस्ती जगजाहिर है. ऐसे में ट्रंप का एक बार फिर सत्ता में आया इस बात के संकेत है कि पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्त आने वाले समय के एक नई इबारत लिखेगी, जिसमें चीन को लेकर रणनीतिक प्लानिंग भी हो सकता है, क्योंकि ट्रंप का रूख थोड़ा चीन विरोधी रहता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बड़ा धमाका करने की तैयारी में रिकी पोंटिंग, पंजाब किंग्स को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, मच गया तहलका!
PM मोदी ने ट्रंप को दी बधाई
पीएम मोदी ने कहा, मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं की तरह ही, मैं भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. आइए मिलकर अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए काम करें.'
ये भी पढ़ें: Multiple Myeloma: क्या है मल्टीपल मायलोमा, जिससे जूझ रही थीं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा, दी गई अंतिम विदाई