US Deportation: अवैध प्रवासियों को लेकर शनिवार को अमृतसर पहुंचेगा एक और विमान, अब इतने लोग किए गए डिपोर्ट

US Deportation: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को लेकर एक और विमान अमृतसर आने वाला है. बताया जा रहा है कि ये विमान शनिवार रात अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.

US Deportation: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को लेकर एक और विमान अमृतसर आने वाला है. बताया जा रहा है कि ये विमान शनिवार रात अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
US Deportation

अवैध प्रवासियों को लेकर आएगा एक और विमान Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

US Deportation: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन जारी है. अमेरिका दुनियाभर के अवैध प्रवासियों को लगातार डिपोर्ट कर रहा है. बीच खबर आई है कि अमेरिकी सेना का एक और विमान अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीयों को लेकर आने वाला है. बताया जा रहा है कि ये विमान शनिवार को पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. जानकारी के मुताबिक, इस विमान में कुल 119 अवैध प्रवासियों को भारत भेजा जा रहा है. जिसमें 67 लोग पंजाब के रहने वाले हैं. इस विमान के भारत आने की सूचना मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां अमृतसर में चौकन्नी हो गई हैं.

Advertisment

किस राज्य के कितने लोग आ रहे वापस?

इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीसीपी हरप्रीत सिंह मंढेर ने जानकारी दी है.  उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि शनिवार रात को एक जहाज अमृतसर में लैंड करेगा. ये विमान रात दस बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर सकता है. बताया जा रहा है कि अमेरिका ने जिन 119 लोगों को दूसरे विमान से भेजने का फैसला लिया है उनमें हरियाणा के 33, गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के 3, महाराष्ट्र के 2, राजस्थान के 2, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक लोग शामिल हैं.

पांच फरवरी को 104 लोगों को किया गया था डिपोर्ट

बता दें कि इससे पहले 5 फरवरी को भी अमेरिकी सेना का एक विमान डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा था. इस विमान में कुल 104 लोग सवार थे. डिपोर्ट किए 104 भारतीयों में छह राज्यों के लोग शामिल थे. इनमें हरियाणा के 34, गुजरात के 33 लोग और पंजाब के 30 लोग शामिल थे. जबकि महाराष्ट्र के 3, उत्तर प्रदेश के 2 और चंडीगढ़ के 2 लोग भी पांच फरवरी को डिपोर्ट किए गए थे.

इस वजह से अमृतसर में लैंड हुआ था विमान

बताया जा रहा है कि अमेरिका से डिपोर्ट लोगों को भारत आए विमान को अमृतसर में लैंड कराने की कई वजह बताई गईं. पहली वजह ये थी कि इन विमान में सबसे ज्यादा लोग पंजाब और हरियाणा के थे. वहीं जिस दिन ये विमान भारत आया था उस दिन दिल्ली में मतगणना हो रही थी. जिसके चलते ये विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर ही उतरा था. बता दें कि अमेरिका की सत्ता में दूसरी बार लौटने के बाद ट्रंप ने सबसे पहले अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने की शुरुआत की.

National News In Hindi Donald Trump Amritsar Airport illegal immigrants illegal immigrant US Deportation
      
Advertisment