UPI Down: देशभर में एक बार फिर से यूपीआई सर्विस यूज करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12 बजे के बाद से देशभर में यूपीआई के जरिए पेमेंट करने वाले यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स अपने फोनपे, गूगल पे या पेटीएम से पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. कुछ महीने पहले भी लोगों को इसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.