UP: एक्शन में CM योगी, बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल के परिवार से कल मिलेंगे

UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. अब तक 30 दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है.

UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. अब तक 30 दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Bahraich Tension Hindi News

UP: बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा से तनाव का माहौल, इंटरनेट सेवा ठप

Bahraich Tension: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई जबरदस्त हिंसा से तनाव का माहौल है. इस घटना को लेकर इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गई हैं. भीड़ लगातार आगजनी और तोड़फोड़ कर रही है. उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंच गए हैं. पुलिस ने अब तक 30 दंगाइयों को हिरासत में ले लिया है. हिंसा को लेकर सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. हिंसा करने वाले को किसी हाल में भी बख्शा नहीं जाएगा.

  • Oct 14, 2024 21:51 IST

    राम गोपाल के परिवार से कल मिलेंगे CM योगी

    बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल के परिवार से मिलेंगे सीएम योगी. ये बातचीत लखनऊ सीएम आवास पर होनी है. पूरी सुरक्षा के बीच परिवार को बहराइच से सुबह लखनऊ लाया जाएगा. इस दौरान महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी मौजूद रहेंगे.



  • Oct 14, 2024 21:42 IST

    उपद्रवियों ने हर चीज को आग के हवाले कर दिया 

    उपद्रवियों ने बाइक के दो शोरूम, एक अस्पताल को आग के हवाले कर दिया. दूसरे समुदाय के गांव में जाकर दो घरों को आग के हवाले ​कर दिया. इसके साथ पथराव भी किया. डीएम, एसपी समेत आसपास के जिलों की फोर्स यहां पर पहुंच गई है. पीएसी के जवान भी यहा पहुंच चुके हैं, लेकिन दोपहर तक भी  हालात काबू नहीं हो पाया.



  • Advertisment
  • Oct 14, 2024 19:21 IST

    बेडनापुर व खैरा चौराहे पर बनी दुकानों पर लगा ताला  

    महसी के महाराजगंज में विसर्जन को लेकर बवाल हो गया था. इसे लेकर आज बेडनापुर व खैरा चौराहे की सारी दुकानें बंद हो चुकी हैं. लोगों का कहना है कि महसी के महाराजगंज में तनाव को लेकर बेडनापुर में सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया है. देहात कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने खैरा चौराहे की दुकानों को बंद किया. इससे यहां पर सन्नाटा है.



  • Oct 14, 2024 19:10 IST

    परिजनों ने न्याय की मांग की 

    मृतक युवक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने प्रशासन से न्याय की मांग की. उन्होंने कहा, दोषियों का हमारे सामने एनकाउंटर हो. उनके घरों पर बुलडोजर चले. 

     



  • Oct 14, 2024 17:18 IST

    हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंच चुके हैं अमिताभ यश 

    यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंच चुके हैं. अमिताश यश का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे हाथों में पिस्टल लिए हुए सड़क पर चल रहे हैं. 



  • Oct 14, 2024 17:07 IST

    लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

    डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के अनुसार, लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिले की पुलिस का कहना है कि हालात अभी नियंत्रण में हैं. 



  • Oct 14, 2024 17:06 IST

    ड्रोन से निगरानी की जा रही

    बहराइच के महसी तहसील के महाराजगंज क्षेत्र में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई. इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 



Bahraich
      
Advertisment