/newsnation/media/media_files/2025/05/07/OayRclFbF8RY565fr9mV.jpg)
Operation Sindoor News Photograph: (News Nation)
Operation Sindoor : भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात हवाई हमला कर पाकिस्तान में बने आतंकियों ठिकानों को तबाह कर दिया है. भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक सीमा में पैदा हुए तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. खासकर सीमा से लगे जिलों में सुरक्षा के लिहाज से स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
इन राज्यों में हाई अलर्ट जारी
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सभी सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद रेड अलर्ट जारी किया गया है. यूपी के डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पुलिस टीम को सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों के साथ मिलकर काम करने को कहा गया है. डीजीपी ने बताया कि यूपी पुलिस अलर्ट पर है. इसके साथ ही राज्य के प्रत्येक नागरिक के सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध भी है.
पंजाब के इन जिलों में स्कूल बंद
पंजाब की बात करें तो सीमा से सटे पांच जिलों में स्कूलों को बंद रखा गया है. इन जिलों में फिरोजपुर, पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर और फाजिल्का शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात हवाई हमले करते हुए पीओके और पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. इन आतंकी ठिकानों में मुद्रीके स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश के कैंप शामिल हैं.