केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी-झांसी लिंक रोड का किया लोकार्पण, तय समय सीमा से पहले जनता को समर्पित

केंद्रीय ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने इस सड़क का निर्माण 20.37 करोड़ रुपये की लागत से तय समय सीमा से पहले पूर्ण किया गया. यह सड़क शिवपुरी से होकर गुजरते हुए माधव नेशनल पार्क से जुड़ती है.

केंद्रीय ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने इस सड़क का निर्माण 20.37 करोड़ रुपये की लागत से तय समय सीमा से पहले पूर्ण किया गया. यह सड़क शिवपुरी से होकर गुजरते हुए माधव नेशनल पार्क से जुड़ती है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
scindia

केंद्रीय ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया Photograph: (social media)

केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने शुक्रवार को शिवपुरी से झांसी (UP) को जोड़ने वाली 12.18 किमी लंबी झांसी लिंक रोड (ओल्ड एनएच-25) का लोकार्पण कर दिया. इसे जनता को समर्पित किया. इस सड़क का निर्माण 20.37 करोड़ रुपये की लागत से तय समय सीमा से पहले पूर्ण किया गया. यह सड़क शिवपुरी से होकर गुजरते हुए माधव नेशनल पार्क से जुड़ती है और दो राज्यों के बीच विकास और संपर्क का नया सेतु बनेगी.

Advertisment

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे के बिना कोई राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता. सड़कें और कनेक्टिविटी ही विकास की नींव हैं. यह सड़क केवल भौतिक विकास का प्रतीक नहीं है. बल्कि शिवपुरी की   जनता के सपनों और आकांक्षाओं का मार्ग है. इसके अलावा सिंधिया ने शिवपुरी को जल्द ही मिलने जा रही   हवाई अड्डे, केन बेतवा परियोजना और अडानी डिफेंस प्रोजेक्ट जैसी सौगातों के बारे में अवगत कराया.

दो वर्ष से कम समय में पूरा हो गया कार्य

सिंधिया ने बताया कि इस परियोजना की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 को हुई थी और इसके पूरे होने की समय सीमा 15 अक्टूबर 2025 तय की गई थी लेकिन डबल इंजन सरकार की विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्धता के चलते इस परियोजना को तय समय सीमा से पहले ही पूरा कर लिया गया. झांसी लिंक रोड की अन्य विशेषताएं बताते हुए उन्होंने कहा कि इस सड़क पर 11 पुलियों का निर्माण और 15 लाख रुपये की लागत से रोड सेफ्टी फर्नीचर लगाया गया है ताकि टाइगर रिजर्व में विचरण करने वाले वन्यजीव सुरक्षित रह सकें. इसके अलावा शिवपुरी हवाई पट्टी के पास 2.4 किमी टू-लेन डामरीकृत मार्ग भी तैयार किया गया, जिससे पर्यटकों और यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

scindai
केंद्रीय ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया: (social media)

शिवपुरी की जीवन रेखा है यह सड़कः सिंधिया

सिंधिया ने कहा कि पहले इस मार्ग की जर्जर स्थिति से किसान अपनी उपज बाजार तक ले जाते समय परेशान होते थे और यात्रियों को झांसी पहुंचने में कठिनाई होती थी. अब यह चमकती हुई सड़क सभी समस्याओं का समाधान बनेगी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे शरीर के अंदर हृदय की आर्टरी पूरे शरीर में रक्त का संचार करती है, वैसे ही यह झांसी लिंक रोड शिवपुरी की जीवनरेखा है.

नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी यह परियोजनाः सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी. प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व माधव नेशनल पार्क के लिए यह सड़क पर्यावरणीय दृष्टि से भी संवेदनशील तरीके से तैयार की गई है. उन्होंने सड़क निर्माण टीम और वन विभाग को बधाई दी, जिन्होंने चुनौतियों के बावजूद यह काम समय से पहले पूर्ण किया. 

सिंधिया ने बताया कि इस सड़क से अलावा शिवपुरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को मजबूत बनाने के लिए एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 75 से अधिक सबस्टेशनों को स्वीकृत कराया गया है. हाल ही में कई गाँवों में नए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र स्वीकृत हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनका नाम सिंधिया है तो घर-घर तक ज्योति का प्रकाश पहुँचाना उनकी जिम्मेदारी है.

जल्द ही शिवपुरी को मिलने जा रही कई अन्य बड़े सौगातें

क्षेत्र के विकास के बारे में सिंधिया ने बताया कि क्षेत्र में जल्द ही हवाई अड्डा शुरू होने जा रहा है. 44,000 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से लाखों किसान परिवार लाभान्वित होंगे और 2500 करोड़ रुपये का अदानी डिफेंस यूनिट स्थापित होने जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने सिंचाई और जल संरक्षण की योजनाओं का भी उल्लेख किया, जिनसे आने वाले वर्षों में क्षेत्रीय कृषि और जल संसाधन प्रबंधन को नई ताकत मिलेगी. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध हैं और आज का लोकार्पण एवं अन्य आगामी परियोजनाएं इस समर्पण का प्रमाण हैं. 

ग्वालियर-चंबल अंचल को विकास से जोड़ेंगी ये परियोजनाएं

सिंधिया ने कहा कि यह मार्ग केवल भौतिक नहीं, बल्कि उनके पूर्वजों द्वारा शिवपुरी की धरती से जोड़े गए भावनात्मक रिश्ते का प्रतीक भी है. यह सड़क और नए सबस्टेशन शिवपुरी ही नहीं, बल्कि पूरे ग्वालियर-चंबल अंचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेंगे. उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि और सहयोग से ही ये परियोजनाएँ संभव हो पाई हैं. अंत में सिंधिया ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार विकास की गंगा को शिवपुरी, गुना, अशोकनगर सहित पूरे प्रदेश में बहाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने सभी इंजीनियरों, कर्मचारियों और जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का आशीर्वाद है, तब तक विकास की गति अवरुद्ध नहीं होगी.

BJP LeaderJyotiraditya Scindia BJP jyotiraditya scindia scindia
Advertisment