/newsnation/media/media_files/r4DEf1WLXxRgj9ENSYTs.jpg)
Rahul Gandhi Caste: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को कहा है कि, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जाति पूछने में कुछ भी गलत नहीं है. रिजिजू का ये बयान लोकसभा में मंगलवार को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की उस टिप्पणी के समर्थन में आया है, जिसमें अनुराग राहुल पर तंज कसते हुए कहा था कि, जिन लोगों की जाति अज्ञात है, वे जाति जनगणना के बारे में बात कर रहे हैं. बता दें कि, इस बयान ने सियासी जंग छेड़ दी है.
हालांकि विवाद गहराने के बाद अनुराग ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि, उनका मतलब था- "जो व्यक्ति जाति के बारे में नहीं जानता वह जनगणना के बारे में बात करता है". साथ ही BJP सांसद ने कहा कि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. हालांकि कांग्रेस नेता लगातार माफी की मांग कर रहे हैं.
वहीं अब केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू अनुराग ठाकुर के समर्थन में उतरे हैं. देखिए वीडियो:
VIDEO | "I condemn the act of Congress. They talk caste all the time through the day and night. They ask caste of media, military people. They conspired to divide the nation on the basis of caste. When Rahul Gandhi's caste was asked, they got angered. Why can't we ask the caste?… pic.twitter.com/oeEi2RG3KV
— Press Trust of India (@PTI_News) July 31, 2024
गौरतलब है कि, बीते बुधवार जहां एक ओर कांग्रेस के तमाम नेता अनुराग ठाकुर की टिप्पणियों का पुरजोर विरोध कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर रिजिजू ने राहुल गांधी पर जाति के आधार पर देश को विभाजित करने आरोप लगाया. रिजिजू ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस नेता आए दिन लोगों से उनकी जाति पूछते रहते हैं.
इस बीच, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी कहा कि, विपक्ष जाति जनगणना की मांग कर रहा है, लेकिन राहुल गांधी की जाति पूछने में कोई नुकसान नहीं है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us