दुबई में 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे शामिल, वैश्विक डाक सुधारों पर करेंगे चर्चा

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया दुबई में सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में भारत का नेतृत्व करने वाले हैं.

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया दुबई में सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में भारत का नेतृत्व करने वाले हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
sindiya

ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया Photograph: (social media)

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया दुबई में सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में भारत की अगुवाई करने वाले हैं. यहां भारत डाक क्षेत्र में नवाचार, वित्तीय समावेशन और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने में सहयोग को सामने रखा जाएगा. भारत की भागीदारी का एक प्रमुख आकर्षण अभूतपूर्व यूपीआई-यूपीयू एकीकरण परियोजना का शुभारंभ है. 

यूपीआई-यूपीयू एकीकरण योजना

Advertisment

आधुनिक प्रेषण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम यूपीआई-यूपीयू एकीकरण परियोजना भारत में सीमापार धन प्रेषण में क्रांतिकारी बदलाव लाने की एक परिवर्तनकारी पहल का अगुवाई करती है. डाक विभाग (डीओपी), एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और यूपीयू की अगुवाई में इस सहयोग का लक्ष्य भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (यूपीआई) को यूपीयू इंटरकनेक्शन प्लेटफ़ॉर्म (आईपी) के साथ निर्बाध रूप से एकीकृत करना है. यह एकीकरण प्रवासी भारतीयों के लिए घर पैसे भेजने का एक सुरक्षित, कुशल और किफायती जरिया होने वाला है. इससे लाखों परिवारों को फायदा होने वाला है. इसके साथ आर्थिक विकास को गति भी मिलेगी.

यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस की खूबियां 

सिंधिया यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस के दौरान मुख्य भाषण देने वाले हैं. इसमें वे एक आधुनिक, विश्वसनीय और समावेशी डाक पारिस्थितिकी तंत्र को लेकर भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित करने वाले हैं. इस संबोधन में डाक सेवाओं को बेहतर बनाने और वैश्विक स्तर पर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने को लेकर प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की भारत की प्रतिबद्धता को लेकर प्रकाश डाला जाएगा. 

यूपीआई-यूपीयू एकीकरण का कब होगा शुभारंभ

यूपीआई-यूपीयू एकीकरण परियोजना का आधिकारिक शुभारंभ यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस के दौरान एक अहम कार्यक्रम होगा. इसमें सीमा-पार भुगतान में सहयोग और नवाचार की शक्ति को प्रदर्शित करेगा.

सदस्य देशों के साथ सहभागिता 

भारतीय प्रतिनिधिमंडल 192 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ सक्रिय रूप से सहभागिता करेगा. भारत की विशेषज्ञता साझा की जा सके. संभावित साझेदारियों का पता लगाया जा सके और डाक क्षेत्र में नवीन समाधानों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. 

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की प्रमुख परिषदों के लिए उम्मीदवारी

भारत ने यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की प्रशासन परिषद और डाक परिचालन परिषद के लिए उम्मीदवारी पेश की है. इसमें बड़े पैमाने पर वितरण, डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने और स्थिरता को सुदृढ़ करने पर केंद्रित सार्थक साझेदारियों को लेकर समर्थन मांगा गया  है. इसका लक्ष्य वैश्विक वाणिज्य में समान अवसर देना है. क्षमता निर्माण में योगदान देना और साथ ही अंतरराष्ट्रीय डाक सहयोग को ताकत देने को लेकर वैश्विक समकक्षों से सीखना है.

भारत सरकार के डाक विभाग की सचिव वंदिता कौल ने कहा, “भारत वैश्विक डाक समुदाय के साथ मिलकर एक अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है.” उन्होंने आगे कहा, “यूपीयू कांग्रेस सहयोग और ज्ञान साझा करने को लेकर एक अमूल्य मंच प्रदान करती है और हम इस अहम आयोजन की सफलता में योगदान देने के लिए तत्पर हैं.

Newsnationlatestnews newsnation Postal Services Dubai Jyotiraditya Scindia
Advertisment