केंद्रीय रेल मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अश्विनी वैष्णव के लिए मंगलवार का दिन बुरी खबर लेकर आया. दरअसल उकने पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार, 8 जुलाई 2025 की सुबह निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह बीते लंबे समय से सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और जोधपुर स्थित एम्स अस्पताल में इलाजरत थे. अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अश्विनी वैष्ण के पिता ने सुबह 11 बजे के आस-पास अंतिम सांस ली.
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत में और गिरावट आने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
राजस्थान से था गहरा नाता
बता दें कि अश्विनी वैष्म के पिता दाऊलाल वैष्णव का राजस्थान से गहरा नाता रहा है. उनका जन्म और बचपन राजस्थान के पाली जिले के जीवंत कला गांव में हुआ था. यहीं पर उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी प्राप्त की. इसके बाद वह परिवार सहित जोधपुर आकर बस गए, जहां वे महावीर कॉलोनी, रातानाडा में रह रहे थे.
दाऊलाल वैष्णव अपने गांव के सरपंच भी रह चुके थे और समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे. जोधपुर में उन्होंने वर्षों तक वकील और कर सलाहकार के रूप में कार्य किया, और आमजन के बीच विश्वसनीय छवि बनाई.
अश्विनी वैष्णव का भावुक क्षण
पिता के निधन की सूचना मिलते ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह 10 बजे जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे एम्स पहुंचकर उन्होंने पिता को अंतिम बार देखा और कुछ देर तक मौन साधे शोक में डूबे रहे. सूत्रों के अनुसार, अश्विनी वैष्णव को अपने माता-पिता से अत्यंत गहरा लगाव था, और यह क्षति उनके लिए निजी रूप से बेहद दुखद है.
मंगलवार को ही जोधपुर में होगा अंतिम संस्कार
परिवार ने जानकारी दी है कि दाऊलाल वैष्णव का अंतिम संस्कार आज ही जोधपुर में किया जाएगा. अंतिम संस्कार की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं और करीबी रिश्तेदारों को सूचित किया जा रहा है.
सीएम भजनलाल ने जताया शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दाऊलाल वैष्णव के निधन पर शोक जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "माननीय केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के पिताजी श्री दाऊलाल वैष्णव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिवार को संबल प्रदान करें."
दाऊलाल वैष्णव अपने जीवन में सादगी, सेवा और सामाजिक सरोकारों के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि समाज के कई वर्गों में शोक की लहर है.
यह भी पढ़ें - Tamil Nadu Accident: स्कूल वैन एक्सीडेंट मामले में सामने आया रेलवे का बयान, बताई हादसे की वजह