BSNL ने दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता का प्रतीक बनकर उल्लेखनीय प्रगति की: सिंधिया

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 2025–26 के लिए वार्षिक रणनीतिक समीक्षा एवं कार्ययोजना बैठक की अध्यक्षता की.

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 2025–26 के लिए वार्षिक रणनीतिक समीक्षा एवं कार्ययोजना बैठक की अध्यक्षता की.

author-image
Mohit Saxena
New Update
scindia

scindia Photograph: (social media)

केंद्रीय संचार और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री, ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की रणनीतिक समीक्षा और योजना बैठक 2025–26 की अध्यक्षता की. इस बैठक में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी भी उपस्थित रहे. देशभर के सभी 32 BSNL सर्किलों के मुख्य महाप्रबंधक (CGMs) इस  बैठक में शामिल हुए. यह सत्र BSNL की आगामी वित्तीय वर्ष की रणनीतिक दिशा तय करने के लिए आयोजित किया गया था. इसमें मंत्री सिंधिया ने प्रत्येक सर्किल के प्रदर्शन और व्यवसाय योजनाओं की गहराई से समीक्षा की.

Advertisment

दीर्घकालिक स्थायी विकास सुनिश्चित करने पर जोर दिया

प्रधानमंत्री की अगुवाई में BSNL ने दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता का प्रतीक बनकर उल्लेखनीय प्रगति की है. लगातार दो तिमाहियों में लाभ अर्जित कर—Q3 में ₹262 करोड़ और Q4 में ₹280 करोड़—BSNL ने 18 वर्षों में पहली बार लगातार लाभ दर्ज किया है. मंत्री ने इस गति को बनाए रखने और दीर्घकालिक स्थायी विकास सुनिश्चित करने पर जोर दिया. FY 2024–25 में BSNL का EBITDA ₹5,396 करोड़ तक पहुंच गया, जो FY 2023–24 में ₹2,164 करोड़ था; EBITDA मार्जिन भी 10.15% से बढ़कर 23.01% हो गया. 

मंत्री सिंधिया ने इस बात पर बल दिया कि एक ही वित्तीय वर्ष में अभूतपूर्व पूंजीगत व्यय के साथ BSNL ने नेटवर्क विस्तार, आधुनिकीकरण, ग्राहक वृद्धि और “संपूर्ण संगठन आधारित” दृष्टिकोण को अपनाया है. इस तरह से एक उच्च-प्रदर्शन वाला सार्वजनिक क्षेत्र का टेलीकॉम उपक्रम बनाया जा रहा है. पहली बार, सभी 32 CGMs को सीधे 12 घंटे (सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक) की रणनीतिक चर्चा में मंत्री ने संबोधित किया. उन्होंने कहा, “आप केवल एक CGM नहीं हैं, बल्कि अपने-अपने सर्किल के CEO हैं.”

क्षेत्रीय केस स्टडी और समीक्षा तंत्र

मंत्री ने महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और छत्तीसगढ़ जैसे उच्च-प्रदर्शन वाले सर्किलों से अगली तिमाही समीक्षा के लिए 15 मिनट की केस स्टडीज को पेश करने करने को कहा. मासिक प्रगति की निगरानी संचार राज्य मंत्री की ओर से की जाएगी. वहीं त्रैमासिक समीक्षा की अध्यक्षता स्वयं संचार मंत्री करेंगे. इन प्रस्तुतियों के माध्यम से क्षेत्रीय नवाचार और नेतृत्व की रणनीतियां साझा की जाएंगी. इन्हें पूरे संगठन में दोहराया जा सकेगा.

सेवा गुणवत्ता और उपभोक्ता विश्वास पर विशेष बल

मंत्री सिंधिया ने दोहराया कि BSNL की संचालन रणनीति में सेवा गुणवत्ता (QoS) और ग्राहक संबंध प्रबंधन को केंद्रीय स्थान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “यदि आप सेवा गुणवत्ता सुधारेंगे, तो ग्राहक अपने आप आएंगे.   हर रणनीतिक योजना में सेवा गुणवत्ता में मापनीय सुधार और उपभोक्ता के विश्वास को मजबूत करना मुख्य होना चाहिए.”

Jyotiraditya M. Scindia Bharat Sanchar Nigam Limited Bharat Sanchar Nigam
      
Advertisment