/newsnation/media/media_files/2025/07/27/piyush-goyal-2025-07-27-17-15-50.jpg)
Piyush Goyal Photograph: (Social Media)
भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतिक्षित मुक्त व्यापार समझौता (FTA) हो गया है. इस समझौते से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार काफी सरल हो जाएगा. दोनों देश एक दूसरे के लिए अपने बाजार पूरी तरह से खोल देंगे. इसके साथ ही जीरो टैक्स नीति के चलते भारतीय को इंग्लैंड में बने सामान कम दामों पर मुहैया हो सकेंगे. इस क्रम में दोनों देशों में 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार 100 डॉलर से ऊपर ले जाने का लक्ष्य रखा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने UK-भारत मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर कहा कि यह भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाता है.
#WATCH | Mumbai | On UK-India FTA, Union Minister Piyush Goyal says, "This reflects the growing strength of India. In the last 11 years, Prime Minister Modi has, on the one hand, strengthened India's economy from fragile 5 to top 5 and by 2027 we will be the third largest economy… pic.twitter.com/hlXavjEdjO
— ANI (@ANI) July 27, 2025
भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर 5 से शीर्ष 5 तक मजबूत किया
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने एक ओर भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर 5 से शीर्ष 5 तक मजबूत किया है और 2027 तक हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे. दूसरी ओर, उन्होंने दुनिया भर में मित्रता स्थापित की है और निस्संदेह, वे आज दुनिया के सबसे कद्दावर और सबसे लोकप्रिय नेता हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह मुक्त व्यापार समझौता (FTA) उस विश्वास का परिणाम है जो प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया भर में अर्जित किया है, जिसने हमें उन विकसित देशों के साथ बातचीत और समझौते करने में सक्षम बनाया है जिनके साथ हम प्रतिस्पर्धा में नहीं बल्कि पूरक हैं.
भारत आज मजबूत स्थिति में
यह कई अवसरों के द्वार खोलेगा, यह भारत द्वारा अब तक हस्ताक्षरित सबसे व्यापक मुक्त व्यापार समझौता है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत आज मजबूती की स्थिति से, विश्वास की स्थिति से बातचीत करता है. हमारा यही विश्वास हमें लगातार अच्छे मुक्त व्यापार समझौते करने के लिए प्रोत्साहित करता है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी, चाहे वह न्यूज़ीलैंड हो, ओमान हो, अमेरिका हो या 27 देशों का यूरोपीय संघ हो, भारत के समझौते बहुत सोची-समझी रणनीति के साथ होंगे. अमेरिका के साथ हमारी बातचीत बहुत अच्छी चल रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि अक्टूबर-नवंबर 2025 की समय-सीमा में हम एक अच्छा समझौता कर लेंगे, जो प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मिलकर द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए तय किया था.