उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सोमवार को दो अलग-अलग जगह से वन विभाग की टीम ने दो तेंदुओं का रेस्क्यू किया।
बिजनौर डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ), अनिल कुमार ने सोमवार को बताया कि जंगल से निकलकर एक तेंदुआ रविवार की रात धामपुर के गांव मोहड़ा पहुंचकर शिकार की तलाश में गांव की गली में प्रवेश कर गया। इसे देखकर गांव के लोग शोर मचाने लगे और दहशत में गांव में अफरातफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम धामपुर के मोहड़ा गांव में पहुंची और तीन-चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पहले तेंदुआ को बेहोश किया गया और फिर उसे रेस्क्यू कर लिया गया।
दूसरा तेंदुआ थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव महसनपुर में सोमवार सुबह को साहब सिंह के खेत में लगाए पिंजरे में फंस गया।
वरिष्ठ वन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ वयस्क नर है। जिसकी उम्र करीब आठ साल है। दोनों तेंदुओं का चिकित्सक परिक्षण के बाद वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श के बाद आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS