हल्द्वानी : सेना में जाने का सपना लिए दौड़ रहे युवक की मौत

हल्द्वानी : सेना में जाने का सपना लिए दौड़ रहे युवक की मौत

हल्द्वानी : सेना में जाने का सपना लिए दौड़ रहे युवक की मौत

author-image
IANS
New Update
हल्द्वानी

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

लालकुआं के हल्दूचौड़ में भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहा युवक दौड़ते समय गस खाकर गिर पड़ा। उसकी  मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

Advertisment

18 वर्षीय मनोज रावत पुत्र बहादुर सिंह रावत निवासी सिंगल फॉर्म हल्दूचौड़ आर्मी की तैयारी कर रहा था। मनोज रोजाना की तरह तैयारी में लगा हुआ था। रोज की तरह दौड़ने के लिए पास के ही स्थित मैदान में चला गया। वह तेज गति से दौड़ रहा था, तभी अचानक गश खाकर गिर पड़ा। आसपास के साथी युवकों ने उसे तुरंत एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, मनोज जब नीचे गिरा, तो उसकी नाक से खून बहने लगा। उसे तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुवाती तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। असली वजह पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

-

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment