Advertisment

उत्तर प्रदेश में पहली बार सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए यमुना अथॉरिटी को मिला प्रस्ताव, 100 एकड़ जमीन मांगी गई

उत्तर प्रदेश में पहली बार सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए यमुना अथॉरिटी को मिला प्रस्ताव, 100 एकड़ जमीन मांगी गई

author-image
IANS
New Update
जेवर एयरपोर्ट

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

यमुना अथॉरिटी लगातार उद्योगों को बढ़ावा देने में जुटी है। अब यमुना अथॉरिटी के पास उत्तर प्रदेश में पहली बार सेमीकंडक्टर बनाने वाली फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव भी आया है। हीरानंदानी समूह ने करीब 100 एकड़ भूमि की मांग की है। अपने प्रस्ताव की कॉपी ग्रुप में केंद्र सरकार को भी भेजी है।

दरअसल, प्रदेश सरकार के बाद हीरानंदानी ग्रुप ने केंद्र सरकार के पास आवेदन भेजा है। इसके लिए 100 एकड़ जमीन मांगी गई है। इसमें 91 एकड़ में सेमी कंडक्टर और 9 एकड़ में अन्य सुविधाएं विकसित होंगी। उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर का उत्पादन होगा।

ग्रुप के सीईओ दर्शन हीरानंदानी ने यमुना प्राधिकरण से योजना साझा की थी। इसके लिए 100 एकड़ जमीन मांगी गई है। दो साल में उत्पादन शुरू करने की योजना है। प्राधिकरण ने सेक्टर-28 में जमीन देने की तैयारी की है।

हीरानंदानी ग्रुप ने केंद्र सरकार को भी अपना आवेदन भेजा है। कंपनी ने अपनी जरूरतों के बारे में भी प्राधिकरण को बताया है। पहले चरण में प्रति घंटे 2 लाख लीटर और तीसरे चरण में 7.5 लाख लीटर पानी की जरूरत होगी। साथ ही 50 मेगावाट की बिजली की जरूरत पड़ेगी।

केंद्र सरकार इस इंडस्ट्री के लिए सब्सिडी और कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाने में मदद करती है। यही कारण है कि केंद्र में भी आवेदन किया गया है। यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में 247 तरह के उद्योग लगाए जा सकते हैं। इसमें अभी सेमीकंडक्टर शामिल नहीं है। अब इसे भी प्राधिकरण अपनी सूची में शामिल करेगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment