तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (एमटीआर) में दो बाघ शावक मृत पाए गए हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एमटीआर (बफर जोन) के उप निदेशक पी. अरुण कुमार ने मीडिया को बताया कि बुधवार को मिले शावकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसकी रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि दोनों शावकों के पेट खाली थे, जिससे पता चलता है कि मां ने उन्हें छोड़ दिया था।
वन विभाग के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि शवों पर न तो चोट के निशान थे और न ही उनमें जहर के लक्षण थे। मौत के कारण का पता लगाने के लिए दोनों शावकों के शवों के नमूने की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।
केंद्रीय वन मंत्रालय की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु में बाघों की आबादी 2018 में 264 से बढ़कर 2022 में 306 हो गई है।
तमिलनाडु सरकार बाघ रिजर्व और वन क्षेत्रों में किसी भी अवैध शिकार गतिविधियों को रोकने के लिए उचित निगरानी कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS