Turkey Boycott: भारत का एक्शन शुरू होते ही तनाव में तुर्की के राष्ट्रपति, बायकॉट से परेशान

Turkey President Reaction On India Boycott: भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद तनावपूर्ण हालात देखे गए हैं. इसमें तुर्किेए का हाथ रहा है. ऐसे में देश के अंदर से बायकॉट की आवाजें उठने लगी हैं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

Turkey President Reaction On India Boycott: भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद तनावपूर्ण हालात देखे गए हैं. इसमें तुर्किेए का हाथ रहा है. ऐसे में देश के अंदर से बायकॉट की आवाजें उठने लगी हैं. 

Turkey President Reaction On India Boycott: बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद तनावपूर्ण हालात हो गए थे. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत पर हमले में तुर्किए के 350 से ज्यादा ड्रोन का उपयोग किया. वहीं तुर्की के  सैन्यकर्मी भी भारत पर ड्रोन हमले कराने के लिए पाकिस्तान में मौजूद थे. ऑपरेशन सिंदूर का जवाब देने के लिए भारत पर ड्रोन हमले में तुर्किए के सलाहकारों ने पाक की सहायता की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बात के पक्के सबूत सामने हैं. भारत के हमले में तुर्किए के दो ड्रोन ऑपरेटर पाकिस्तान में भारत के हमले में मारे जाने का दावा है. इसे पाकिस्तान ने छिपा दिया. पाकिस्तान को तुर्किए की ओर  से मिली मदद पर अब पाकिस्तान की नजर बनी हुई है. अब देश ने तुर्किए का बायकॉट करना शुरू कर दिया है. सेब और मार्बल व्यापार में बायकॉट मांग उठ रही है. 

Advertisment
turkey president Turkey President Recep Tayyip Erdoğan
Advertisment