India के युद्धाभ्यास ‘त्रिशूल’ से Pakistan में खौफ का आलम। Asim Munir

खैबर पख्तूनखा में टीटीपी पाकिस्तान की सेना पर भारी पड़ रहा है. टीटीपी खुलेआम पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को धमकी दे रहा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

खैबर पख्तूनखा में टीटीपी पाकिस्तान की सेना पर भारी पड़ रहा है. टीटीपी खुलेआम पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को धमकी दे रहा है.

पाकिस्तान भारत के त्रिशूल युद्ध अभ्यास से इसलिए भी डरा हुआ है क्योंकि वह चौतरफा घिर चुका है. वह ना सिर्फ अंदरूनी मोर्चे पर जूझ रहा है बल्कि उसका अफगानिस्तान के तालिबान के साथ भी तनाव चरम पर पहुंच गया है. खैबर पख्तूनखा में टीटीपी पाकिस्तान की सेना पर भारी पड़ रहा है. टीटीपी खुलेआम पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को धमकी दे रहा है. बलूचिस्तान में भी हालात पाकिस्तान के हाथ से लगातार निकलते जा रहे हैं. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने पाकिस्तानी सेना की नींद हराम कर दी है. इसके अलावा कट्टरपंथी संगठन तहरीक लब्बैक ने भी मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं.

Advertisment

बड़ी हिंसा का डर सता रहा है 

इस संगठन पर बैन के बाद बड़ी हिंसा का डर सता रहा है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी हालात लगातार बेकाबू हैं. यहां हर बीतते दिन के साथ आजादी की मांग और ज्यादा बुलंद होती जा रही है. तेज होती जा रही है. इसके अलावा पाकिस्तान का अफगानिस्तान सीमा पर तालिबान से तनाव है. जंग जैसे हालात बने हुए हैं.
अब अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भारत की तरह पाकिस्तान का पानी रोकने का फैसला लिया है. पाकिस्तान ने तालीबान ने कुनार नदी पर बांध बनाने का ऐलान कर दिया है.

वाटर स्ट्राइक की तैयारी कर ली 

पाकिस्तान पर वाटर स्ट्राइक की तैयारी कर ली है. जिससे पाकिस्तान में पानी का गंभीर संकट पैदा हो सकता है. यानी पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं. कुल मिलाकर पाकिस्तान एक साथ कई मोर्चों पर घिर चुका है. हालांकि फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत के खिलाफ लगातार साजिश रच रहा है. भारत से जंग का डर दिखाकर अपनी आवाम को भटकाने की कोशिश कर रहा है.

pakistan
Advertisment