अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. ऐसा तो तब है जब अमेरिका और भारत में ट्रेड डील को लेकर पिछले तीन महीनों से बातचीत हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने कल यानी बुधवार को खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ सालों से हमारा उसके साथ कम व्यापार हुआ है, जिसकी सबसे बड़ी वजह भारत में टैरिफ की दर बहुत ज्यादा होना है. दुनिया में भारत ऐसा देश है, जिसकी टैरिफ दरें बहुत ज्यादा हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने रूस के साथ भारत के व्यापार को लेकर भी टिप्पणी की. ट्रंप ने कहा कि भारत सालों से रूस के साथ डिफेंस डील में है और ऊर्जा का भी आयात कर रहा है. ऐसा तो तब है जब रूस अपने पड़ोसी यूक्रेन में लगातार हत्याएं कर रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत पर नया टैरिफ एक अगस्त से लागू हो जाएगा. इसके साथ ही रूस जैसे देशों से व्यापार करने पर उसको जुर्माने का भी भुगतान करना होगा. वहीं, भारत ने अमेरिका द्वारा लगाई गई टैरिफ दरों का अप्रत्याशित बताया है. माना जा रहा है कि अमेरिकी टैरिफ के कारण भारत के व्यापार पर बड़ा असर पड़ सकता है.