Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ पर शशि थरूर बोले, हमारे पास किसी तरह का विकल्प मौजूद नहीं

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का किया ऐलान. विपक्ष सरकार पर हमलावर. कांग्रेस के ही सांसद शशि थरूर की और से अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है.

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का किया ऐलान. विपक्ष सरकार पर हमलावर. कांग्रेस के ही सांसद शशि थरूर की और से अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
shashi tharoor

shashi tharoor Photograph: (ani)

Donald Trump Tariffs: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए टैरिफ को लेकर टिप्पणी की है. ट्रंप ने जैसे ही भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की, उसके तुरंत बाद ही विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला किया है. इस दौरान विपक्ष लगातार सरकार पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहा है. वहीं श​शि थरूर की टिप्पणी अन्य कांग्रेसी नेताओं को नेताओं से थोड़ा अलग है. उन्होंने सुझाव दिया कि हमारे पास एक अच्छा घरेलू बाजार है. वार्ता अभी भी जारी है और ऐसी संभावना है कि टैरिफ में कमी आ सकती है. उन्होंने कहा कि हम चीन की तरह  पूरी तरह से निर्यात पर निर्भर नहीं हैं.  

Advertisment

शशि थरूर का बयान सामने आया 

शशि थरूर ने कहा, 'यह एक चुनौतीपूर्ण वार्ता है. हम कई देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं. अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं है, जिसके साथ बातचीत जारी है. यूरोपीय संघ के साथ हमारी बातचीत जारी है. इस दौरान हमने ब्रिटेन के साथ एक समझौता कर लिया है. हम अन्य देशों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. मगर हम अमेरिका से प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते. हमें अमेरिका के बाहर अपने बाजारों में लाना पड़ सकता है. हमारे पास किसी तरह का विकल्प मौजूद नहीं है. अमेरिका की मांग पूरी तरह से अनुचित है, नहीं तो हमें कहीं और जाना होगा.'

पूरी तरह से निर्यात पर निर्भर अर्थव्यवस्था नहीं

शशि थरूर ने कहा, यही भारत की ताकत है कि हम चीन की तरह पूरी तरह से निर्यात पर निर्भर अर्थव्यवस्था नहीं हैं. हमारे पास एक अच्छा और मजबूत घरेलू बाजार है. हमें अपने वार्ताकारों को सर्वोत्तम संभव सौदा खोजने के लिए मजबूत समर्थन देना होगा. यह कोई अच्छा सौदा संभव नहीं है. हमें पीछे हटना पड़ सकता है.थरूर ने कहा कि व्यापार वार्ता अभी भी जारी है। ऐसी संभावना व्यक्त की गई कि टैरिफ में कमी आ सकती है। अगर ऐसा न होता तो इससे हमारे निर्यात पर असर होगा। दरअसल, अमेरिका हमारे लिए एक बड़ा बाजार है. दूसरी ओर, अगर उनकी मांगें पूरी से अनुचित है तो हमारे वार्ताकारों को विरोध करने का अवसर है। अमेरिका पर हमारे टैरिफ उतने अनुचित नहीं हैं, यह औसतन करीब 17% है.

Shashi Tharoor Congress Leader Shashi Tharoor
      
Advertisment