/newsnation/media/media_files/2025/08/20/pm-modi-2025-08-20-19-29-56.jpg)
pm modi Photograph: (Social Media)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता में मेट्रो कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देंगे. इससे कोलकाता के लोगों का सफर आसान हो जाएगा. मेट्रो की नई लाइनों से लंबी दूरी भी मिनटों में तय हो जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी जेसोर रोड से नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही वे सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडा दिखाएंगे.
सियालदह से एस्प्लेनेड तक का सफर होगा आसान
मेट्रो सेवा शुरू होने से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी.सियालदह से एस्प्लेनेड तक का सफर 40 मिनट से घटकर मात्र 11 मिनट में पूरा होगा. एक अनुमान के अनुसार इन लाइनों के खुलने के बाद नौ लाख से अधिक यात्री प्रतिदिन यात्रा करेंगे. पश्चिम बंगाल के लोग कोलकाता मेट्रो की इन लाइनों के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम को लोगों ने सहराया है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री कोलकाता को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नई मेट्रो लाइन की शुरुआत करने जा रहे हैं. जब यह मेट्रो चलेगी तो जाम से मुक्ति मिलेगी और हम लोग एक अच्छा सफर तय कर पाएंगे .
पूरे प्रदेश का विकास होगा
उनका कहना है कि कोलकाता में काफी ट्रैफिक है, ऐसे में एयरपोर्ट तक पहुंचने में भी दिक्कत होती है. मेट्रो चलेगी तो एयरपोर्ट का सफर भी आसान होगा. दुर्गा पूजा आने वाली है, ऐसे में हम दुर्गा पूजा की थीम पर परफॉर्म करेंगे. मेट्रो लाइन के शुरू होने से समय की बहुत बचत होगी. कई ऐसे रूट हैं जहां पर आने-जाने की सुविधा नहीं है. ऐसे में मेट्रो इन रूट्स पर यात्रा को आसान बनाएगी. कूछ का कहना है कि अब एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए लंबी सड़क यात्रा की जरूरत नहीं रहेगी. मेट्रो से हम बहुत कम समय और कम खर्च में नॉर्थ से साउथ कोलकाता तक की यात्रा कर सकेंगे.