Train Delayed Today: कई-कई घंटों की देरी से चल रही हैं दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें, यहां देखें गाड़ियों की लिस्ट
Train Delayed Today: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह छाए कोहरे के चलते करीब दो दर्जन ट्रेनों के संचालन में देरी हुई. इनमें कई ट्रेनें दिल्ली से रवाना होने वाली हैं जबकि कई ट्रेनें दिल्ली आने वाली भी हैं.
देरी से चल रही ये ट्रेनें Photograph: (Social Media)
Train Delayed Today: उत्तर भारत के कई राज्यों में गुरुवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. जिसका सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर पड़ा है. घने कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें कई-कई घंटों की देरी से चल रही हैं. इनमें ज्यादातर ट्रेनें यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्व के राज्यों से सुबह के समय दिल्ली पहुंचती हैं.
Advertisment
17 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची ये ट्रेन
सबसे ज्यादा देरी से चलने वाली ट्रेन स्वतंत्रा सेनानी एक्सप्रेस है जो 17 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची. जिसके चलते बुधवार रात 9.15 बजे नई दिल्ली से चलने वाली नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 14.30 घंटे की देरी से गुरुवार सुबह 11.45 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. वहीं नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस भी छह घंटे के विलंब से चल रही है.
दिल्ली से देरी से रवाना होंगी ये गाड़ियां
इसके साथ ही आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर को चलने वाली गरीब रथ (स्पेशल) सवा सात घंटे की देरी से रवाना होगी. जबकि आनंद विहार टर्मिनल से पुरी को जाने वाली नंदन कानन एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस और पुरानी दिल्ली से अलीपुर द्वार को चलने वाली महानंदा एक्सप्रेस छह घंटे के विलंब से गुरुवार को रवाना होंगी.
ये ट्रेनें कई-कई घंटों की देरी से पहुंची दिल्ली
ट्रेन का नाम
विलंब
1
जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
17.10 घंटे
2
सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस
12.30 घंटे
3
प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस
10.00 घंटे
4
सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ विशेष
9.00 घंटे
5
गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस
7.30 घंटे
6
हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
7.00 घंटे
7
रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस
5.30 घंटे
8
जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस
5.00 घंटे
9
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस
4.15 घंटे
10
अरुणाचल एक्सप्रेस
3.15 घंटे
11
गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेस
3.00 घंटे
12
प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस
3.00 घंटे
13
मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़-पुरानी दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस
2.30 घंटे
14
लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
2.00 घंटे
15
खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस
2.00 घंटे
16
नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस
2.00 घंटे
17
हटिया-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड एक्सप्रेस
2.00 घंटे
18
रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
2.00 घंटे
दिल्ली में भी दिखा कोहरे का असर
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप निकल रही है. इस बीच गुरुवार सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कोहरा देखने को मिला. जिससे एक बार फिर से ठंड का एहसास होने लगा. गुरुवार करीब सुबह 7 बजे दिल्ली के आईटीआई एयरपोर्ट पर न्यूनतम दृश्यता 1000 मीटर रह गई. जबकि सफदरजंग पर 800 मीटर दर्ज की गई. हालांकि दिन चढ़ने के साथ इसमें सुधार देखने को मिला और उसके बाद धूप निकल आई.