Train Cancelled Today: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते रद्द की गईं ये ट्रेनें, कई एयरपोर्ट भी बंद

Train Cancelled Today: भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. राजस्थान में चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Train Cancelled Today: भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. राजस्थान में चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
््

Train Cancelled Today

Train Cancelled Today: रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे का बड़ा अलर्ट सामने आया है. भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिससे राजस्थान में चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने 04 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने एक बयान में कहा है कि "ब्लैकआउट और आपातकालीन स्थितियों के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में और विस्तार से.....

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच रद्द की गई ट्रेनें

-गाड़ी संख्या 14895 भगत की कोठी-बाड़मेर रेल सेवा रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 14896 बाड़मेर-भगत की कोठी रेल सेवा रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 04880 मुनाबाव-बाड़मेर रेल सेवा रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 54881 बाड़मेर-मुनाबाओ रेल सेवा रद्द रहेगी.
-गाडी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेल सेवा जो दिनांक 09.05.25 को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी. अर्थात यह रेल सेवा जैसलमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रूप रद्द रहेगी.

भारतीय रेलवे ने इन गाड़ियों के समय में किया बदलाव

-गाड़ी संख्या 14807 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस सेवा दिनांक 09.05.2025 को जोधपुर से अपने निर्धारित समय 05:10 बजे के स्थान पर 3 घंटे देरी से 08:10 बजे प्रस्थान करेगी.
-गाड़ी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस रेल सेवा 09.05.2025 को जोधपुर से अपने निर्धारित समय 08:25 बजे के स्थान पर 3 घंटे देरी से 11:25 बजे प्रस्थान करेगी.

24 एयरपोर्ट किए गए बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देशभर के 24 हवाई अड्डों को उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. वहीं कई एयर लाइनों ने यात्रा संबंधी अडवाइजरी जारी किए हैं, जिनमें यात्रियों से यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेने तथा सुरक्षा जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है.

S-400 Missile: पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल को भी तबाह कर सकता है S-400, यहां जानिए कितनी है इसकी रेंज

train cancelled today big news india pakistan tension Train Cancelled Today Train Cancelled today News India Pakistan Tension India India Pakistan Tension Pakistan india pakistan tensions Indian Armyindia Pakistan Tension Situtaion
      
Advertisment