Train Cancelled : कड़ाके की सर्दियों के बाद अब मौसम थोड़ा सुहावना हो गया है. फरवरी की मंद-मंद धूप लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए आमंत्रित कर रही है. ऐसे में लोग बाहर जाने की प्लानिंग करते हैं, जिसमें से अधिकांश लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसी ही प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाइए. क्योंकि भारतीय रेलवे ने फरवरी और मार्च महीने के लिए एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही रेलवे कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए हैं. इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप यात्रा की योजना से पहले अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप यात्रा की प्लानिंग कर लें और आपकी ट्रेन स्टेशन तक पहुंचे ही ना.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR में गर्मी ने दिखाया अपना रंग, क्या है IMD का संकेत?
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल
गाड़ी संख्या 18033-18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू 9 मार्च के लिए रद्द
गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 9 मार्च के लिए रद्द
गाड़ी संख्या 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस 9 मार्च और 22 मार्च के लिए रद्द
गाड़ी संख्या 12021-12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 22-23 मार्च के लिए रद्द
गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार 8 मार्च के लिए रद्द
गाड़ी संख्या 18011-18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 8 और 22 मार्च 2025 के लिए रद्द
गाड़ी संख्या 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस 8 और 21 मार्च के लिए रद्द
गाड़ी संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस 8 मार्च 2025 के लिए रद्द
गाड़ी संख्या 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 9 मार्च के लिए रद्द
गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 21 मार्च के लिए रद्द
गाड़ी संख्या 22862 कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 22 मार्च के लिए रद्द
गाड़ी संख्या 22861 हावड़ा-कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस 23 मार्च के लिए रद्द
गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 22 मार्च के लिए रद्द
कुछ ट्रेनें की गई रीशेड्यूल
गाड़ी संख्या 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस को 22 मार्च को दो घंटे के लिए रीशेड्यूल
गाड़ी संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को 22 मार्च को तीन घंटे के लिए रीशेड्यूल
गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को 21 मार्च को चार घंटे के लिए रीशेड्यूल