Train Cancelled : होली का त्योहार आने को है. देश में अलग-अलग जगहों पर होली मनाई जानी शुरू हो गई है. ऐसे में कुछ लोग होली की छुट्टियों में अपने घर जाते हैं. होली के बाद भी लोगों के आने-जाने का सिलसिला अप्रैल-मई तक चलता रहता है. अगर आप भी होली के बाद कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने अप्रैल से मई तक 50 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. रेलवे ने यह कदम बरेली जंक्शन पर रेलवे लाइन पर चल रहे काम के चलते उठाया है.
यह खबर भी पढ़ें- Holi Special Trains : होली पर रेलवे ने बनाया खास प्लान, अब यात्रा होगी बेहद आसान
रेलवे ने क्यों कैंसिल की इतनी ट्रेनें
दरअसल, भारतीय रेलवे अपनी तीसरी लाइन का काम कंप्लीट कर रहा है. इस क्रम में 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक और 27 अप्रैल से 3 मई तक नॉन इंटरलॉक का काम होगा. रेल संरक्षा आयुक्त 30 मई को इसका निरीक्षण करेंगे. यही वजह है कि इस दौरान कुछ ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. जबकि कुछ के रूट डायवर्ट रहेंगे. उदाहरण के तौर पर देखें तो 11 अप्रैल को बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, पनियहवा होते हुए मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन अब बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज, वाराणसी, औंड़िहार और छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
यह खबर भी पढ़ें- Mahila Samriddhi Yojana : क्या 8 मार्च को नहीं आएंगे 2500 रुपए? दिल्ली की महिलाओं के लिए अपडेट
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल-
- 05577 सहरसा ट्रेन 11 से 30 अप्रैल और 2 मई तक
- 05578 आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन 12 से 30 अप्रैल और 1 और 3 मई तक
- 15273 रक्सौल ट्रेन 12 अप्रैल से 3 मई तक
- 15274 आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन 13 अप्रैल से 4 मई तक
इन ट्रेनों का बदला रूट
- ट्रेन संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 12, 23, 24, 26, 28, 30 अप्रैल और 1 व 3 मई को छपरा से औड़िहार, जौनपुर, अयोध्या कैंट और बाराबंकी होकर जाएगी.
- 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 अप्रैल और 1 व 2 मई को बाराबंकी से अयोध्या कैंट, जौनपुर, औंड़िहार और छपरा होकर जाएगी