Tomato Price Hike: 80 रुपये के पार टमाटर के भाव, बिगड़ा रसोई का बजट, मंडी में कई सब्जियां महंगी

Tomato Price Hike: देशभर में एक बार फिर टमाटर ने लोगों का चेहरा लाल कर दिया है. लेकिन ये लालपन अच्छा नहीं बल्कि गुस्से वाला है. टमामटर के आसमान छूते दामों ने न सिर्फ आम आदमी बल्कि दुकानदारों की मुश्किल बढ़ा दी है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Tomato Price Hike: देशभर में एक बार फिर टमाटर ने लोगों का चेहरा लाल कर दिया है. लेकिन ये लालपन अच्छा नहीं बल्कि गुस्से वाला है. टमामटर के आसमान छूते दामों ने न सिर्फ आम आदमी बल्कि दुकानदारों की मुश्किल बढ़ा दी है.

Tomato Price Hike: देशभर में एक बार फिर टमाटर ने लोगों का चेहरा लाल कर दिया है. लेकिन ये लालपन अच्छा नहीं बल्कि गुस्से वाला है. टमामटर के आसमान छूते दामों ने न सिर्फ आम आदमी बल्कि दुकानदारों की मुश्किल बढ़ा दी है. किसी के घर में शादी है तो किसी को घर के लिए खरीदना है. अब मजबूरी में हर कोई टमाटर की बेतहाशा बढ़ती कीमत को चुका रहा है.  देशभर के शहरों में पिछले 15 से 20 दिन में टमाटर की कीमतें 50% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 80 रुपए किलो से ऊपर टमाटर बाजार में बिक रहा है. 

Advertisment

कई शहरों में तो इसकी कीमतें दोगुनी से तीन गुना तक पहुंच गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह है अक्टूबर में हुई तेज बारिश, जिससे कई राज्यों में फसलें खराब हो गईं और बाजार में सप्लाई घट गई. वहीं टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर न्यूज नेशन ने ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों और दुकानदारों से बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा...

tomato price hike
Advertisment