KMP Expressway पर आधी रात को बढ़ जाएंगी टोल की दरें, अब सफर करना होगा महंगा, तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी

केएमपी एक्सप्रेसवे व हाईवे पर सफर होगा महंगा, टोल दरों में 3.40 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी. बीते साल ढाई प्रतिशत तक का इजाफा किया गया था. अब 31 मार्च से नई दरों के तहत टोल लिया जाएगा. यह एक्सप्रेसवे 135.6 किलोमीटर लंबा है. इसमें 12 टोल मौजूद हैं.

केएमपी एक्सप्रेसवे व हाईवे पर सफर होगा महंगा, टोल दरों में 3.40 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी. बीते साल ढाई प्रतिशत तक का इजाफा किया गया था. अब 31 मार्च से नई दरों के तहत टोल लिया जाएगा. यह एक्सप्रेसवे 135.6 किलोमीटर लंबा है. इसमें 12 टोल मौजूद हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
kmp expressway

kmp expressway (social media)

कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर सफर करना अब महंगा होगा. इसकी वजह है कि सोमवार की आधी रात से यहां पर टोल दरें अपडेट होंगी. एनएचएआई के साथ-साथ एचएसआईआईडीसी (HSIIDC) की ओर से भी अपने एक्सप्रेसवे पर नई टोल दरों को जारी किया है. यह 31 मार्च की आधी रात से लागू हो जाएंगी. इस तरह से अब क्षेत्र से गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर सफर करना काफी महंगा हो जाएगा. 

Advertisment

केएमपी (KMP) एक्सप्रेसवे की लंबाई 135.6 किलोमीटर की है. इस एक्सप्रेसवे पर कुल 12 टोल लगाए गए हैं. इन पर सोमवार की आधी रात के बाद नई टोल दरों के तहत टोल को वसूलने की कार्रवाई आरंभ होने वाली है. इस बार हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना एवं विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की ओर से टोल की दरों में 3.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. यह दरें आने वाले एक वर्ष तक इस एक्सप्रेसवे पर टोल के रूप में ली जाएंगी. 

बीते वर्ष ढाई प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

एचएसआईआईडीसी की ओर से बीते वर्ष ढाई प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं इस बार 3.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले के वर्ष के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह साढ़े सात प्रतिशत बढ़ा था. इस दौरान वाहन चालकों की जेब पर काफी असर पड़ा था.

एक लाख के आसपास गुजरते हैं यात्री 

केएमपी एक्सप्रेसवे से रोजाना एक लाख वाहनों का आना जाना लगा रहता है. इस दौरान एचएसआइआइडीसी की ओर से टोल संभालने को लेकर कई कंपनियों को टेंडर दिया जाता था. अब यह प्र​क्रिया खत्म हो चुकी है. सभी टोल पर एचएसआईआईडीसी की ओर से हाई विजन कैमरे लगाए गए हैं. इस कारण यहां पर मैनपावर काफी कम रखी है. अब मात्र  ऐसे वाहन चालकों को लेकर स्टाफ रखे गए हैं, जो फास्ट-टैग का इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे में उनसे टोल फीस को नकद में लिया जाता है. 

kmp-expressway toll tax newsnation Newsnationlatestnews
Advertisment