Todays Weather Report: दिल्ली समेत उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

देशभर के कई इलाकों में मौसम की चाल में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर भी दिखाई दे रहा है.

देशभर के कई इलाकों में मौसम की चाल में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर भी दिखाई दे रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Todays Weather Report 14 February

Todays Weather Report: देशभर में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. ज्यादातर राज्यों में सर्दियां अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों में मौसम का मिजाज सर्द के बजाय गर्म हो रहा है. लेकिन बीते 24 घंटों में उत्तर भारत में एक बार फिर बर्फीली हवाओं ने लोगों को सर्दी का ऐहसास कराया है. हालांकि दिन में तेज धूप लोगों को गर्म कपड़े न पहनने की ओर से इशारा कर रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी ने बताया कि आने वाले कुछ दिन किन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं. 

Advertisment

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक उत्तर भारत में आने वाले कुछ दिनों तक सर्दी का ऐहसास बना रहे हैं. यहां पर फिलहाल पछुआ हवाएं चल रही हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से कई इलाकों में मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है. वहीं कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं. इनमें पश्चिमी यूपी समेत कुछ हिस्से हो सकते हैं. 


दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज सर्द हवाओं वाला रहने के आसार हैं. गुरुवार के तापमान की बात की जाए तो 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा. ऐसे में कई इलाकों में बादल छाए रहने की उम्मीद है.

बाड़मेर सबसे गर्म 

मैदानी इलाकों की बात करें तो राजस्थान में भी तापमान में कमी देखने को मिल रही है, जो आने वाले दो दिन तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक राजस्थान में आने वाले 48 घंटे मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो फतेहपुर में यह 3.9 डिग्री के आस-पास रह सकता है. गुरुवार को भी आंकड़ा लगभग यही था. प्रदेश में सबसे गर्म इलाका बाड़मेर का रहा जहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया. 

पहाड़ी इलाकों में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर में बारिश के आसार बने हुए हैं. यहां के कई जिलों में आने वाले कुछ घंटों में अच्छी बारिश हो सकती है. कश्मीर में वीकेंड यानी शनिवार को लुढ़कने के आसार बने हुए हैं. हालांकि रविवार के बाद मौसम एक बार फिर स्थिर होने की आशंका है. बता दें कि बीते कुछ दिनों श्रीनगर में ही तापमान माइनस 5 डिग्री के आस-पास चल रहा है. वहीं रोहतांग समेत ऊंचाई वाले इलाकों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. 

 

imd alert INDIA Weather News Weather Updates India News in Hindi Todays Weather Report
      
Advertisment