Advertisment

Todays News: PM मोदी पुणे में मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन, हरियाणा की लाडवा सीट पर अमित शाह करेंगे प्रचार, जानें आज की बड़ी खबरें

Todays News: तमिनलनाडु सरकार में आज नए डिप्टी सीएम के रूप में एमके स्टालिन उदयनिधि शपथ लेंगे, वह सीएम एमके स्टालिन के बेटे हैं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
todays news

Todays News

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी आज यानि रविवार को पुणे में शिवाजीनगर जिला अदालत और स्वारगेट के बीच मेट्रो लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल का कहना है कि पीएम कॉरिडोर का उद्घाटन करने के साथ स्वारगेट-कात्रज मेट्रो खंड की आधारशिला भी रखेंगे. हरियाणा की सबसे ज्यादा हॉट सीट लाडवा पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रचार करेंगे. वे भाजपा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी के लिए वोट की अपील करेंगे. तमिनलनाडु सरकार में आज नए डिप्टी सीएम के तौर पर एमके स्टालिन उदयनिधि शपथ लेने वाले हैं. वह सीएम एमके स्टालिन के बेटे हैं. यह शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर के समय 3.30 बजे होना है. 

पीएम मोदी मेट्रो लाइन का ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी 29 सितंबर को पुणे में शिवाजीनगर जिला कोर्ट और स्वारगेट के बीच मेट्रो लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन करने वाले हैं. नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल का कहना है कि कॉरिडोर का उद्घाटन करने के साथ पीएम स्वारगेट-कात्रज मेट्रो खंड की आधारशिला भी रखने वाले हैं. 

उदयनिधि स्टालिन में मंत्री बनने की भी क्षमता नहीं: नारायणन तिरुपति

उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री बनाया गया गया है. इस बीच तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति का कहना है कि उदयनिधि स्टालिन में इतनी परिपक्वता नहीं है कि वह उपमुख्यमंत्री बल्कि मंत्री भी बन सकें. वह डिप्टी सीएम कैसे बन गए. तमिलनाडु सरकार का यह गलत फैसला है. 

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़, दो घायल

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंडली क्षेत्र में मुठभेड़ जारी. इस मामले में एक पुलिसकर्मी, एचसी बशीर अहमद शहीद हो गए हैं. एक एएसआई और डिप्टी एसपी गोली लगने से घायल हो गए.

बस और डंपर की टक्कर में छह की मौत 

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बस और डंपर की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 17-20 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दुर्घटना में छह लोगों जान चली गई. यह बस प्रयागराज से नागपुर की ओर जा रही थी. हादसा उस वक्त हुआ, जब बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई. 

newsnation newsnationlive todays news Newsnationlatestnews Aaj ki taja khabar Aaj Ki Mukhya Khabar Aaj ki taja news
Advertisment
Advertisment
Advertisment