Breaking News LIVE: नमस्कार, आज 24 जुलाई 2025, दिन गुरुवार है. न्यूजनेशन की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है. आज की बड़ी खबरों में पीएम मोदी की ब्रिटेन यात्रा शामिल है. पीएम मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे. संसद का मॉनसून सत्र जारी है. विपक्ष बिहार वोटर लिस्ट मामले में हंगामा कर सकता है. उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहला चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूजनेशन के साथ…
-
Jul 24, 2025 21:36 IST
संसद टीवी के सीईओ को बदला
जगदीप धनकड़ के इस्तीफे के बाद संसद टीवी के सीईओ को बदल दिया गया है. लोकसभा के सेक्रेटरी-जनरल उत्पल कुमार सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. ये अगले आदेश तक जारी रहने वाला है. ये फैसला संसद टीवी की गवर्निंग काउंसिल की ओर से लिया गया.
-
Jul 24, 2025 13:56 IST
तेजस्वी यादव पर भड़क गए विजय सिन्हा
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम शरीफ हैं, कायर नहीं. जो लोग गुंडा राज चलाने वाले हैं. हम उन्हें करारा जवाब देंगे. किसी से भी हम डरने वाले नहीं हैं. RJD के DNA में ही गुंडाराज और जंगलराज है.
-
Jul 24, 2025 13:54 IST
गृह मंत्री अमित शाह से मिले हिमाचल प्रदेश के सांसद
हिमाचल प्रदेश के सभी सांसदों ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में ये मुलाकात हुई. सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह से प्रदेश में आई बाढ़ और लैंडस्लाइड के लिए केंद्र सरकार की मदद और रिलीफ फंड की मांग की।