/newsnation/media/media_files/2026/01/26/tina-2026-01-26-14-43-13.jpg)
टीना डाबी
Tina Dabi Video: ध्वजारोहण करने के बाद टीना डाबी का उल्टी दिशा में सलामी लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण से जुड़े एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय हैं. ध्वजारोहण में वह उल्टी दिशा में खड़ी होकर सलामी लेती नजर आईं. तभी उनकी सुरक्षा में तैनात जवान ने इशारा किया. इसके तुरंत बाद वह सही दिशा में खड़ी हो गईं.
दिशा को लेकर सवाल खड़े किए
एक बार फिर राजस्थान के बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी चर्चा में हैं. इस बार किसी तरह का प्रशासनिक फैसला, सरकारी अभियान या सम्मान नहीं बल्कि गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने से जुड़ा एक वीडियो है. इस सलामी के दौरान कुछ पलों के लिए जिला कलेक्टर की दिशा को लेकर सवाल खड़े किए गए.
— She is Tina Dabi, Barmer IAS
— Mr. Beer🇮🇳 (@Saurabh10010788) January 26, 2026
— She secured AIR 1 in UPSC CSE 2015 exam under SC category however her father and mother both were IAS & IES officer.
— Look, how casual she is while unfurling & saluting the flag
— She forgets where should she salute
pic.twitter.com/0Who9M4H9e
स्कूली छात्राएं पहले से उपस्थित थीं
गणतंत्र दिवस की सुबह की शुरुआत बाड़मेर में अन्य जिलों की तरह ही राष्ट्रभक्ति और गरिमा के साथ हुई. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सबसे पहले अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. जिसके बाद तय कार्यक्रम के तहत, जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में आईं. यहां पर अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली छात्राएं पहले से उपस्थित थीं. पूरे परिसर में सभी कर्मचारी उत्सव को मनाने पहुंचे थे. इस बीच जब तिरंगा फहराया गया और सलामी दी जा रही थी, तभी कुछ क्षणों के लिए जिला कलेक्टर टीना डाबी विपरीत दिशा में खड़ी नजर आईं. हालांकि, यह हालात अधिक देर तक नहीं रहे. मौके पर उनकी सुरक्षा में तैनात जवान के इशारे के बाद उन्होंने तुरंत अपनी दिशा को ठीक कर लिया. इस दौरान कार्यक्रम में किसी तरह की रुकावट नहीं आई.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us