26/11 मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में एक तहव्वुर राणा (64 वर्ष) को एनआईए मुख्यालय के अंदर अत्यधिक सुरक्षित सेल में रखा गया है. राणा के करीब सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राणा की 24 घंटे सीसीटीवी के जरिए निगरानी हो रही है. उसकी हर गतविधि पर नजरें रखी जा रही हैं. लोधी रोड पर मौजूद एनआईए मुख्यालय को बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है.
सॉफ्ट-टिप पेन दिया गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तहव्वुर राणा को ग्राउंड फ्लोर पर 14x14 सेल में रखा गया. उसे लिखने के लिए सॉफ्ट-टिप पेन देने की इजाजत है. NIA को डर है कि कहीं वह खुद को नुकसान न पहुंचा ले. इसके लिए कड़ी निगरानी हो रही है.
किन चीजों को लेकर हो सकती है पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को एनआईए ने आतंकी हमलों के पीछे बड़ी साजिश को सामने लाने के लिए राणा से पूछताछ शुरू की. इसमें आईएसआई के साथ उसके रिश्तों के साथ भारत में स्लीपर सेल खास रूप से उसके सहयोगी डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी से जुड़े लोगों पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेडली पर पुष्कर, गोवा, दिल्ली और अन्य स्थानों पर स्लीपर सेल की भर्ती करने का संदेह है.