टाइगर ट्रायम्फ 2025 : भारत-अमेरिका के ट्राय सर्विसेज संयुक्त अभ्यास का समापन काकीनाड़ा में आपसी सैन्य तालमेल की शानदार झलक

टाइगर ट्रायम्फ 2025 भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच बढ़ते रणनीतिक सहयोग, क्षेत्रीय स्थिरता और आपदा प्रबंधन में साझा प्रतिबद्धता को मज़बूती से दर्शाता है. यह अभ्यास दोनों देशों के रक्षा संबंधों में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है.

Madhurendra Kumar & Mohit Sharma
New Update
Tiger Triumph 2025

Tiger Triumph 2025 Photograph: (न्यूज नेशन)

भारत और अमेरिका के बीच आयोजित ट्राय सर्विसेज मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास टाइगर ट्रायम्फ 2025 का सफल समापन 11 अप्रैल को काकीनाड़ा, आंध्र प्रदेश में डिस्टिंग्विश्ड विजिटर्स (DV) डे के साथ हुआ. यह इस द्विपक्षीय अभ्यास का चौथा संस्करण था, जिसमें दोनों देशों की सेनाओं के बीच साझा अभियान क्षमताओं और समन्वय का प्रदर्शन हुआ.

Advertisment

डीवी डे समारोह में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग तमिलनाडु एवं पुडुचेरी नेवल एरिया , अमेरिका के कॉन्सुल जनरल, कमांडर यूएस नेवी स्ट्राइक ग्रुप फाइव और 54 इंफेंट्री डिवीजन के डिप्टी जीओसी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

1
1 Photograph: (News Nation)

 

इस दौरान काकीनाड़ा तट पर और उसके आसपास जटिल ऑपरेशनों का सजीव प्रदर्शन किया गया, जिसमें स्टैंडऑफ और हार्ड बीचिंग, विशेष बलों द्वारा स्लिदरिंग ऑपरेशन (Mi17V5 हेलीकॉप्टरों से), C-130 विमान की भागीदारी और दोनों देशों की तीनों सेनाओं – भारतीय नौसेना, थलसेना, वायुसेना एवं अमेरिकी नौसेना, सेना और मरीन कॉर्प्स – द्वारा एकीकृत एयर ऑपरेशंस शामिल थे.

इन अभियानों ने भारत-अमेरिका की सेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास, युद्धक तैयारी और अंतर-संचालन  में हासिल उच्च स्तर को दर्शाया.

यह अभ्यास 1 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आयोजित हुआ. इसका उद्देश्य आपदा राहत अभियानों में साझा कार्यप्रणाली, तकनीकी समझ और क्षमताओं को परखना एवं एक-दूसरे की प्रणालियों से परिचित होना था. पहली बार टाइगर ट्रायम्फ 2019 में आयोजित किया गया था, जिसे लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (LEMOA) के अंतर्गत लॉजिस्टिक्स साझेदारी और उभरती तकनीकों के समन्वय को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था.

2
2 Photograph: (News Nation)

 

अभ्यास का हार्बर फेज 1 से 7 अप्रैल तक विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया. इस चरण का उद्घाटन अमेरिका के चार्ज द’एफेयर्स श्री जॉर्गन के. एंड्रयूज और पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल समीर सक्सेना की उपस्थिति में हुआ. इस चरण में प्री-सेल कॉन्फ्रेंस, विषय विशेषज्ञों के बीच तकनीकी आदान-प्रदान (ड्रोन, मेडिकल, स्पेस), क्रॉस डेक विजिट्स, जहाज बोर्डिंग ड्रिल और मित्रतापूर्ण खेल मुकाबले भी आयोजित हुए.

2
3 Photograph: (Social Media)

 

सी फेज 8 से 11 अप्रैल के बीच काकीनाड़ा के तट पर आयोजित हुआ, जिसमें समुद्री अभियानों, क्रॉस डेक लैंडिंग्स, सैनिकों की लैंडिंग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की गतिविधियों को समाहित किया गया. इस दौरान एक संयुक्त समन्वय केंद्र (CCC) और संयुक्त राहत एवं चिकित्सा शिविर की भी स्थापना की गई, जिसे भारतीय रैपिड एक्शन मेडिकल टीम (RAMT) और अमेरिकी टीमों ने मिलकर संचालित किया.

टाइगर ट्रायम्फ 2025 भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच बढ़ते रणनीतिक सहयोग, क्षेत्रीय स्थिरता और आपदा प्रबंधन में साझा प्रतिबद्धता को मज़बूती से दर्शाता है. यह अभ्यास दोनों देशों के रक्षा संबंधों में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है.

Tiger Triumph 2025
      
Advertisment