पिक्चर अभी बाकी है... फडणवीस कैबिनेट से ये दिग्गज नेता होंगे बाहर, नए चेहरों को मिली जगह

Fadnavis Cabinet: महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार 14 दिसंबर को किया जाएगा. इस कैबिनेट में 43 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. कई दिग्गज नेताओं को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं दी जा रही है.

Fadnavis Cabinet: महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार 14 दिसंबर को किया जाएगा. इस कैबिनेट में 43 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. कई दिग्गज नेताओं को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं दी जा रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
mahayuti cabinet

फडणवीस कैबिनेट से ये दिग्गज नेता होंगे बाहर

Fadnavis Cabinet: महाराष्ट्र में 14 दिसंबर को फडणवीस कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने बतौर मुख्यमंत्री और अजित पवार व एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण किया. उसके बाद से कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है. महायुति के गठबंधन में शामिल पार्टी बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के विधायकों के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है.

Advertisment

14 दिसंबर को फडणवीस का कैबिनेट विस्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फडणवीस कैबिनेट में कुल 43 विधायकों को मंत्री पद दिया जाएगा. जिसके लिए लगभग नाम तय किए जा चुके हैं. कुछ दिग्गज पुराने नेताओं को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है तो वहीं महायुति की नई सरकार में कुछ नए चेहरों पर भी भरोसा दिखाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर नहीं बल्कि आंखें सेंकने जा रहे हैं', लालू यादव ने कर दी गंदी बात

43 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

दरअसल, महाराष्ट्र में 16 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले फडणवीस कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. महायुति में मंत्रालय का बंटवारा किया जा चुका है और विचार विमर्श के बाद ही कैबिनेट विस्तार कर लिया जाएगा. मंत्रिमंडल से बाहर होने वाले संभावित नामों में एकनाथ गुट के नेता अबुदल सत्तार, संजय राठौड़, तानाजी सावंत, एनसीपी से हसन मुश्रीफ, दिलीप वाल्से, बीजेपी से विजय कुमार गावित, सुरेश खाड़े का नाम शामलि है. इन्हें हटाकर महायुति नए चेहरों को मौका दे सकती है.

प्रचंड बहुमत से बनी महायुति की सरकार

बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में एक चरण में विधानसभा चुनाव हुआ था. 23 नवंबर को मतगणना की गई थी. प्रदेश के कुल 288 सीटों में से 235 सीटों पर महायुति ने जीत हासिल कर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाई है. सिर्फ बीजेपी ने 132 सीटों पर अपना कब्जा जमाया. दूसरी तरफ विपक्ष 50 से भी कम सीटों पर सिमट कर रह गई. 

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra Politics Shinde Fadnavis cabinet Fadnavis Cabinet
      
Advertisment