Cyclone Senyar: देश के इन राज्यों पर मंडराया चक्रवाती तूफान सेन्यार का खतरा, जानें क्या है आईएमडी का अलर्ट

Cyclone Senyar: देशभर में इन दिनों सर्दी की सितम बढ़ रहा है. हालांकि नवंबर का महीने खत्म होने को है बावजूद इसके कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. लेकिन इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है.

Cyclone Senyar: देशभर में इन दिनों सर्दी की सितम बढ़ रहा है. हालांकि नवंबर का महीने खत्म होने को है बावजूद इसके कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. लेकिन इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Cyclone Senyar

Cyclone Senyar: देशभर में इन दिनों सर्दी की सितम बढ़ रहा है. हालांकि नवंबर का महीने खत्म होने को है बावजूद इसके कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. लेकिन इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो गया है, जो दक्षिणी श्रीलंका और भूमध्यरेखीय हिंद महासागर तक फैला हुआ है.  यह प्रणाली तेजी से विकसित हो रही है और अगले 24 घंटों में पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. इसका मलतब है कि एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा है. इस चक्रवाती तूफान में तब्दील होने पर इसका नाम सेन्यार हो जाएगा.  

Advertisment

भारी बारिश और घने बादलों की आशंका

आईएमडी का कहना है कि यह सक्रिय प्रणाली दक्षिण-पश्चिम तथा पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश तट, पश्चिमी श्रीलंका और मध्य खाड़ी के बड़े हिस्से को प्रभावित कर सकती है. इन क्षेत्रों में घने बादल बनेंगे और कई जगहों पर भारी से अत्यधिक बारिश दर्ज की जा सकती है.

मौजूदा समय में समुद्री हवाएं 20–25 नॉट की रफ्तार से चल रही हैं, जो बढ़कर 35 नॉट तक जा सकती हैं. इसका सीधा असर मछुआरों और तटीय इलाकों की गतिविधियों पर पड़ेगा.

अंडमान से थाईलैंड तक समुद्र में उग्र लहरें

समुद्री परिस्थितियां अंडमान सागर, मलक्का जलडमरूमध्य, निकोबार द्वीप समूह और उससे सटे मलेशिया, पश्चिमी इंडोनेशिया और थाईलैंड के आसपास उग्र से बेहद उग्र बताई जा रही हैं. यह संकेत है कि प्रणाली तीव्र होती जा रही है और आगे बड़ा रूप ले सकती है.

कब मिलेगा ‘सेन्यार’ नाम?

यदि यह निम्न दबाव आगे बढ़कर चक्रवाती तूफ़ान में बदल जाता है, तो इसका आधिकारिक नाम ‘सेन्यार’ रखा जाएगा, जिसका अर्थ है- शेर. यह नाम संयुक्त अरब अमीरात की ओर से उत्तरी हिंद महासागर के चक्रवातों के लिए निर्धारित सूची में शामिल है.  आईएमडी के नियमों के अनुसार किसी भी चक्रवात को नाम तब दिया जाता है, जब वह गहरे अवदाब से पूर्ण चक्रवाती तूफ़ान में परिवर्तित हो जाए. वर्तमान सूची में अगला उपलब्ध नाम ‘सेन्यार’ ही है. 

आने वाले सप्ताह में कहां गिरेगी जोरदार बारिश?

आईएमडी के अनुसार:

- तमिलनाडु: 26 से 30 नवंबर तक भारी वर्षा

- केरल और माहे: 26 नवंबर को भारी बारिश.

- तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा: 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश. 

- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: 29 नवंबर तक लगातार भारी वर्षा, जबकि 26–27 नवंबर को बहुत भारी बारिश का अनुमान. 

हल्की बारिश और आंधी की चेतावनी

- तमिलनाडु में 29 नवंबर तक गर्जना के साथ हल्की बारिश.

- केरल और माहे में 27 नवंबर तक हल्की बारिश की संभावना.

- तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 28-29 नवंबर को गरज-चमक के साथ बारिश.

अंडमान और निकोबार में लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश 

बता दें कि अंडमान और निकोबार में आने वाले दिनों में 50 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं. हालांकि महीने के अंतिन दिन तक रफ्तार में कमी देखने को मिल सकती है. 

imd alert Cyclone Alert Cyclone Senyar
Advertisment