भागलपुर से दुमका और रामपुरहाट तक की रेल लाइन अब डबल ट्रैक पर दौड़ेगी

इस प्रोजेक्ट से बिहार, झारखंड और बंगाल के पाँच ज़िलों को सीधा फायदा मिलेगा. करीब 441 गाँव और 28 लाख से ज्यादा की आबादी को मिलेगी बेहतर रेल कनेक्टिविटी.बांका, गोड्डा और दुमका जैसे आकांक्षी जिलों की तस्वीर भी बदल जाएगी.

इस प्रोजेक्ट से बिहार, झारखंड और बंगाल के पाँच ज़िलों को सीधा फायदा मिलेगा. करीब 441 गाँव और 28 लाख से ज्यादा की आबादी को मिलेगी बेहतर रेल कनेक्टिविटी.बांका, गोड्डा और दुमका जैसे आकांक्षी जिलों की तस्वीर भी बदल जाएगी.

author-image
Syyed Aamir Husain
New Update
Indian Railways

Indian Railways Photograph: (Social Media)

बिहार और झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. भागलपुर से दुमका और रामपुरहाट तक की रेल लाइन अब डबल ट्रैक पर दौड़ेगी. करीब 3,169 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ये प्रोजेक्ट ना सिर्फ़ यात्रियों की रफ्तार बढ़ाएगा बल्कि मालगाड़ियों की आवाजाही भी और आसान बना देगा.

Advertisment

177 किलोमीटर लंबा ये रेल प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स ने मंजूर किया है. डबल लाइन बनने से ट्रेनों की भीड़ और जाम कम होगा और लोगों की यात्रा होगी और भी आसान होगी.

इस प्रोजेक्ट से बिहार, झारखंड और बंगाल के पाँच ज़िलों को सीधा फायदा मिलेगा. करीब 441 गाँव और 28 लाख से ज्यादा की आबादी को मिलेगी बेहतर रेल कनेक्टिविटी.बांका, गोड्डा और दुमका जैसे आकांक्षी जिलों की तस्वीर भी बदल जाएगी.

धार्मिक पर्यटन को भी मिलेगा बड़ा बूस्ट.बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर और तारापीठ जैसे धार्मिक स्थलों तक पहुँच होगी और भी आसान.देशभर से लाखों श्रद्धालुओं को होगा फायदा.

ये रूट माल ढुलाई के लिहाज़ से भी बेहद अहम है. कोयला,सीमेंट,खाद और ईंट-पत्थर जैसी चीज़ों की ढुलाई होगी तेज़.अनुमान है कि सालाना करीब 15 मिलियन टन माल ज्यादा ढोया जा सकेगा.इससे देश का तेल आयात घटेगा, कार्बन उत्सर्जन कम होगा और पर्यावरण को मिलेगा सीधा फायदा.

Indian Railways News indian railways news hindi Indian Railways news in Hindi
Advertisment