/newsnation/media/media_files/2025/04/22/PCNx87exbhZxkMSQzbcb.jpg)
आतंकी हमला Photograph: (X)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम देते हुए पर्यटकों को निशाना बनाया है. यह हमला पहलगाम के बैसरन इलाके में हुआ, जहां अचानक हुई फायरिंग में 5 से 6 पर्यटकों के घायल होने की खबर है. वहीं, एक पर्यटक की मौत बताई जा रही है. सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
हमले के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. सुरक्षा बलों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है और आगामी दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है.
#WATCH | Firing incident reported in Pahalgam, J&K; Police and Security Forces present on the spot
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Details awaited. pic.twitter.com/Ev9HXFjZZ7
फिलहाल इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. आमतौर पर आतंकी पर्यटकों को निशाना नहीं बनाते, जिससे यह हमला और भी चिंताजनक हो जाता है.
प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है.
#WATCH | Firing incident reported in Pahalgam, J&K; Police and Security Forces present on the spot
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Details awaited. pic.twitter.com/jlDZ1oubnB