जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भयानक हादसा, अचानक खाई में पलटी बस, 30 मेडिकल छात्रों की हालत गंभीर

Jammu Kashmir Accident News: जम्मू-कश्मीर में धनतेरस के दिन उधमपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया. एक मिनी बस खाई में गिर गई. इसमें 30 मेडिकल छात्र घायल हो गए. घायलों को उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
jammu accident

jammu kashmir accident

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा सामने आया है. यहां एक मिनी बस अचानक खाई में गिर गई. इस दौरान 30 लोग घायल हो गए. बचाव दल का कहना है कि मंगलवार को उधमपुर जिले में एक नि​जी मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. अधिकतर घायल नर्सिंग कॉलेज के छात्र हैं. यह हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के आसपास हुआ. मिनी बस सालमारी से उधमपुर की ओर जा रही थी. तभी दोपहर के वक्त करीब 12.30 बजे के आसपास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान राहत दल तुरंत बचाव अभियान में जुट गया. 30 यात्रियों को इलाज के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: मैं अपने देश के गरीब और मध्यम वर्ग को महंगे इलाज के बोझ से निकालकर ही रहूंगा: PM मोदी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में तीन की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. इन्हें विशेष उपचार के लिए जम्मू में भेजा गया है. उधमपुर की डिप्टी कमिश्नर स्थिति का जायजा लिया है. वह अस्पताल में मरीजों का हालचाल लेने के लिए पहुंचीं.

ये भी पढ़ें: EVM को लेकर कांग्रेस के आरोपों को ECI ने किया खारिज, हर आपत्ति का दिया जवाब

मिनी बस में करीब 30 से 35 लोग सवार थे

शुरुआती जानकारी के अनुसार, मिनी बस में करीब 30 से 35 लोग सवार थे. ब्रेक फेल होने के कारण बस ​सड़क बेकाबू हो गई और खाई में गिर गई. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने को लेकर जांच आरंभ की जाएगी. प्राथमिकता के तहत लोगों को उचित उपचार दिया जा रहा है. 3 से 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, भाजपा विधायक पवन गुप्ता ने हादसे को लेकर कहा कि हमें घटना के बारे में फोन पर सूचना मिली. करीब 30 से 35 लोग घायल हुए. इनमें से 20-22 नर्सिंग छात्र हैं. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी अच्छा उपचार देने का प्रयास किया जा रहा है. 

Newsnationlatestnews newsnation bus accident jammu-kashmir Accident in Jammu kashmir udhampur
      
Advertisment