नगा-कुकी के बीच तनाव, असम राइफल्स कैंप पर भीड़ का हमला, मणिपुर के दो गांवों में लगा कर्फ्यू

मणिपुर शांत होने के नाम नहीं ले रहा है. कामजोंग जिले में भीड़ ने असम राइफल्स के एक अस्थाई शिविर पर हमला किया. 

मणिपुर शांत होने के नाम नहीं ले रहा है. कामजोंग जिले में भीड़ ने असम राइफल्स के एक अस्थाई शिविर पर हमला किया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
manipur voilence

manipur voilence (social media)

मणिपुर शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब कामजोंग जिले में भीड़ ने असम राइफल्स  के एक अस्थायी शिविर पर हमला बोल दिया. इस दौरान कैंप को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त  कर डाला. बताया जा रहा है कि उत्पीड़न और लकड़ी की ढुलाई पर प्रतिबंध के विरोध में ये प्रदर्शन हो रहा था. होंगबेई क्षेत्र में शिविर पर हमला करने वाले समूह के सदस्य नगा बहुल जिले के कसोम खुल्लेन ब्लॉक के थे. वहीं मणिपुर के दो गांवों में एक बार फिर कर्फ्यू लग गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Delhi assembly election 2025: कहां से लाएगी Congress युवाओं को देने के ल‍िए हर महीने 8,500 रुपये

लकड़ी की ढुलाई पर रोक लगाई

अधिकारियों के अनुसार, तनाव उस समय बढ़ गया जब असम राइफल्स के जवानों ने कसोम खुल्लेन में घर निर्माण को लेकर कथित तौर पर लकड़ी की ढुलाई पर रोक लगाई. उन्होंने बताया कि असम राइफल्स के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवा में गोलियां चलाईं.

अस्थायी शिविर को क्षतिग्रस्त कर दिया

अधिकारी के मुताबिक, बाद में भीड़ ने अर्धसैनिक बल के अस्थायी शिविर को क्षतिग्रस्त कर दिया और मांग की कि उसे इलाके से हटा दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आपको बता दें कि बीते कई महीनों से दोनों समुदाय के बीच भिड़ंत हो रही है. इस दौरान कई हिंसक घटनाएं हुई है. इस वजह से कई लोगों की जान चली गई है. 

newsnation hindi news Latest Hindi news Manipur Manipur Attack Newsnationlatestnews
Advertisment