/newsnation/media/media_files/2025/05/08/1m8XBGVLfNJceTav6FjI.jpg)
Tell Modi, Told Modi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस निर्मम हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. हमले के दौरान एक आतंकवादी ने एक पीड़ित महिला से कहा, "Tell Modi" — यानी "मोदी से जाकर कह देना" यह कथन केवल एक धमकी नहीं थी, बल्कि भारत की संप्रभुता और नेतृत्व को खुली चुनौती थी.
इस हमले के 15 दिन बाद यानी 16वें दिन भारत ने इसका माकूल जवाब दिया. भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक और विनाशकारी हमले किए। इस ऑपरेशन में कुल 9 स्थानों को निशाना बनाया गया, जहां आतंकी प्रशिक्षण शिविर और ठिकाने संचालित हो रहे थे। यह कार्रवाई न सिर्फ एक सैन्य प्रतिक्रिया थी, बल्कि यह भारत की बदलती रणनीति और ‘जीरो टॉलरेंस फॉर टेरर’ नीति की स्पष्ट घोषणा थी.
Succinct. A whole story in five words. pic.twitter.com/7ySGav0bIQ
— Manoj Naravane (@ManojNaravane) May 7, 2025
पूर्व आर्मी चीफ ने शेयर किया ये मैसेज
पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल (सेवानिवृत्त) मनोज मुकुंद नरवणे ने इस घटना से जुड़ी एक मार्मिक ग्राफिक इमेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। इस ग्राफिक में दो चित्र थे ... पहले में एक आतंकवादी हमले के दौरान महिला को धमका रहा है और कहता है, "Tell Modi।" दूसरे चित्र में वही महिला भारतीय सेना के जवाबी हमले के बाद आतंकियों से कहती है, "I Told Modi" यानी "मैंने मोदी से कह दिया।" यह प्रतीकात्मक संवाद न सिर्फ राष्ट्र की भावनाओं को दर्शाता है, बल्कि यह बताता है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा.
इस ग्राफिक के वायरल होने के बाद देशभर में भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना हो रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने 'भारतीय सेना जिंदाबाद' और 'मोदी है तो मुमकिन है' जैसे हैशटैग्स के साथ अपनी भावनाएं प्रकट कीं। यह जनसमर्थन दर्शाता है कि आम नागरिक अब निर्णायक नेतृत्व और कठोर जवाबी कार्रवाई के पक्ष में हैं.
रणनीतिक मास्टरस्ट्रोक
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक रणनीतिक मास्टरस्ट्रोक था. भारत ने केवल सीमित सैन्य कार्रवाई करते हुए आतंकियों को करारा जवाब दिया, साथ ही यह संकेत भी दे दिया कि भविष्य में यदि ऐसी घटनाएं दोहराई गईं, तो भारत और भी कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा.
आज भारत ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह न केवल अपने नागरिकों की रक्षा कर सकता है, बल्कि आतंक के खिलाफ एक ठोस और निर्णायक नीति के साथ खड़ा भी हो सकता है। पहलगाम की घाटी में गूंजा "Tell Modi" अब इतिहास बन चुका है — और उसकी जगह ले चुका है "I Told Modi" का आत्मविश्वास से भरा जवाब.
मोदी जी ने सुन लिया...#OperationSindoorpic.twitter.com/OCv1PqerLR
— BJP (@BJP4India) May 7, 2025
मोदी ने सुन लिया
जिस मैसेज को पूर्व सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे ने साझा किया. उसी ग्राफिकल मैसेज को हिंदी में बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है. इसमें लिखा गया है- मोदी ने सुन लिया. दरअसल एक तरफ बताया गया है कि मोदी को बता देना, दूसरे में लिखा है मैने बता दिया..वहीं बीजेपी ने इसके बाद का जवाब भी लिख दिया कि मोदी ने सुन लिया.
यह भी पढ़ें - गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा पर की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश