Telangana: तेलंगाना में चीटियों के डर से शादीशुदा महिला ने किया सुसाइड, पति और बेटी रह गए अकेले

Telangana: तेलंगाना में एक महिला ने सिर्फ इसलिए सुसाइड कर लिया कि उसे चीटियों से डर लगता था. महिला शादीशुदा थी, आत्महत्या की वजह से उसके पति और बेटी अकेले हो गए हैं.

Telangana: तेलंगाना में एक महिला ने सिर्फ इसलिए सुसाइड कर लिया कि उसे चीटियों से डर लगता था. महिला शादीशुदा थी, आत्महत्या की वजह से उसके पति और बेटी अकेले हो गए हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
police File

File Photo: (AI)

तेलंगाना से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जिससे हर कोई हैरान है. यहां चीटियों से जबरदस्त डरने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला 25 साल की थी. महिला शादीशुदा है, जिसकी आत्महत्या के बाद पति और उसकी मासूम बच्ची अकेले हो गए हैं. महिला तेलंगाना के संगारेड्डी में अपने पति श्रीकांत और बेटी अन्वी के साथ रहती थी. 

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के अमीनपुर स्थित सर्व होम्स में तीनों साथ रहते थे. मनीषा माइर्मेकोफोबिया नाम की एक गंभीर बीमारी थी. ये एक मानसिक बीमारी है. इस बीमारी की वजह से लोगों को चीटियों से असहनीय किस्म का डर लगता है. आप इसे सामान्य डर मान रहे होंगे पर यकीन मानिए ये एक ऐसी बीमारी है, जिसने उसके जीवन को नरक बना दिया था. परिवार ने साइक्लोजिस्ट से उसका इलाज और काउंसलिंग भी करवाई.

पत्नी ने गेट नहीं खोला तो पति ने तोड़ा

मंगलवार शाम चार बजे श्रीकांत नौकरी से घर लौटा तो देखा घर में शांति पसरी पड़ी थी, वह घबरा गया. वह बेडरूम की ओर गया तो देखा गेट बंद था. उसने गेट खोलने की बहुत कोशिश की लेकिन गेट नहीं खुला. श्रीकांत फिर पड़ोसियों को लेकर आया और गेट तोड़ा तो उसने देखा कि मनीषा पंखे से लटकी हुई थी. मनीषा का पति ये दृश्य देखकर दहल गया. 

मनीषा का सुसाइड नोट तेलंगाना पुलिस को मिला

तेलंगाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. उसमें मनीषा ने कहा कि श्री आई एम सॉरी. मैं इन चीटियों के साथ नहीं जी सकती हूं. बेटी अन्वी का ध्यान रखना. मनीषा के सुसाइड ने परिवार को हिलाकर रख दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

telangana
Advertisment