Advertisment

Telangana: हरा झंडा फहराने के चलते दो समुदायों में पत्थरबाजी, तेलंगाना पुलिस ने की लाठीचार्ज

तेलंगाना में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी हो गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात किया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना पर नजर रख रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Telangana Two Communities Tension

Telangana: Two Communities Tension

Advertisment

तेलंगाना में दो समुदाय के बीच झड़प हो गई, दो समुदायों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके. जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया. पूरा विवाद झंडे को लेकर हुआ. हालांकि, पुलिस की सजगता से स्थिति संभाल ली गई. घटना विकाराबाद जिले की है.

यह भी पढ़ें- Pakistan: कांग्रेस गठबंधन के समर्थन में उतरी पाकिस्तानी सरकार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- साथ हैं

यह है पूरा मामला

विकाराबाद जिले के पुराने बस अड्डे के पास एक समुदाय ने हरे रंग का झंडा लगाया, जिस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई और उसे उतारकर फेंक दिया. स्थिति इससे तनावपूर्ण हो गई. झंडे के फेंके जानें से पहला पक्ष नाराज हो गया और उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जवाब देते हुए दूसरे पक्ष ने भी पत्थर फेंके. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसने भीड़ को तितर-बितर किया. 

दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट में शामिल होंगे यह नेता, आतिशी के साथ लेंगे शपथ

पुलिस ने की लाठी चार्ज

हैदराबाद पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी योगेश गौतम ने बताया कि पुराने बस स्टैंड पर वीर सावरकर की प्रतिमा लगी थी. जिसके बगल में हरा झंडा लगा दिया गया था. इस पर दूसरे पक्ष ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने दावा किया कि आज से पहले कभी भी यहां झंडा नहीं लगाया गया था. इसी बात पर तिखी बहस हुई. बातों ही बातों में पत्थरबाजी हो गई.

यह भी पढ़ें- मां कंपनी वाले बहुत काम करवाते हैं…प्रेशर में 26 साल की CA की मौत; चार माह पहले ज्वाइन की थी नौकरी

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्की लाठीचार्ज की. स्थिति नियंत्रण में है. 

क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि हमने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है. हैदराबाद से पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. हमने संवेदनशील इलाकों में पिकेट स्थापित किए हैं, जिसका उद्देश्य है कि क्षेत्र का तनाव खत्म हो और शांति रहे. उन्होंने बताया कि हैदराबाद से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम की स्थिति पर लगातार नजर है.

यह भी पढ़ें- Railway: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को किया रद्द, अभी देेखें लिस्ट; वृंदावन में ट्रेन के बेपटरी होने के कारण फैसला

Stone Pelting telangana
Advertisment
Advertisment
Advertisment