/newsnation/media/media_files/2025/07/23/telangana-cm-revanth-reddy-2025-07-23-19-39-53.jpg)
Telangana CM Revanth Reddy Photograph: (News Nation)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को पद से इस्तीफा देने के बाद अब नए उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक बड़ी मांग करते हुए कहा है कि “देश का अगला उपराष्ट्रपति तेलंगाना से होना चाहिए.”
सीएम रेड्डी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ओबीसी नेता बंडारू दत्तात्रेय के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा – “बीजेपी ने पहले उन्हें मंत्री बनाया, फिर हटा दिया. बाद में गवर्नर बनाया और अब वे रिटायर हो चुके हैं. बीजेपी को बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति पद के लिए आगे करना चाहिए, ताकि तेलंगाना और ओबीसी समाज के साथ हुए अन्याय की भरपाई हो सके.”
रेवंत रेड्डी ने साफ कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर बंडारू दत्तात्रेय के समर्थन में हैं, “क्योंकि वह तेलंगाना के बेटे हैं.” हालांकि, इस पर आधिकारिक समर्थन कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व का फैसला होगा. इधर, चुनाव आयोग उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट चुका है और जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
जाति सर्वे और आरक्षण पर भी बड़ा ऐलान
दरअसल रेवंत रेड्डी ने यह बड़ा बयान उसे वक्त दिया जब वह दिल्ली में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. पिछले हफ्ते सीएम रेवंत रेड्डी ने जाति सर्वे से जुड़े आंकड़े विधानसभा में पेश करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरकारी नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों और स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़े वर्गों (BC) के लिए आरक्षण 23% से बढ़ाकर 42% करेगी.