/newsnation/media/media_files/2026/01/01/delhi-stray-dogs-2026-01-01-22-30-20.jpg)
File Photo
Telangana Dog Murder: तेलंगाना से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां कथित तौर पर करीब 500 कुत्तों को मार दिया गया है. पुलिस ने खुद मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. घटना तेलंगाना के कामारेड्डी जिले की है. गांव के लोगों का कहना है कि सरपंचों सहित अन्य प्रतिनिधियों ने पंचायत चुनाव के दौरान, ग्रामीणों से वादा किया था कि वे बंदर और कुत्तों की समस्या से निजात दिलाएंगे और उसी वादे को पूरा करने के लिए ये हत्याएं हुईं हैं.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में पांच गांवों के सरपंचों सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 500 में से 300 आवारा कुत्तों की हत्या हनमकोंडा जिले के श्यामपेट और अरेपल्ली गांवों में हुई थी. मामले में पुलिस ने दो सरपंचों और उनके पतियों सहित नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
दिसंबर में हुए थे पंचायत चुनाव
बता दें, दिसंबर 2025 में तेलंगाना में ग्राम पंचायत के चुनाव हुए थे. इन्हीं चुनावों के दौरान, ग्रामीणों से कुछ उम्मीदवारों ने वादा किया था कि सरपंच बनने पर वे गांव को कुत्ता और बंदर मुक्त बनाएंगे. अपने इसी वादे को पूरा करने के लिए सरपंचों ने अब तक 500 कुत्तों को मार डाला है.
कुत्तोें का हुआ पोस्टमॉर्टम
पुलिस ने बताया कि इलाके में बदबू न फैले, इसलिए उन्होंने कुत्तों को गांवों के बाहरी इलाकों में दफनाया था. पशु चिकित्सकों ने जमीन खोदकर कुत्तों के शव निकाले और उनका पोस्टमॉर्टम किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौत की असल वजह क्या है, किस प्रकार के जहर का इस्तेमाल किया गया था आदि जानकारियां हासिल करने के लिए कुत्तों के कुछ सैंपलों को फॉरेंसिक लैब भेजा गया गया है.
सरपंचों के कहने पर हुई हत्याएं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोप है कि पांच गावों के सरपंचों के कहने पर ही ये हत्याएं हुईं हैं. सरपंचों ने कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन लगाने के लिए एक व्यक्ति को कथित तौर पर काम पर रखा था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us