ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया की पुलिस ने शनिवार को कहा कि मेलबर्न के उपनगर साउथ यारा में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने विक्टोरिया पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:40 बजे सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति पर कई गोलियां चलाई गईं।
पुलिस ने कहा कि गोली से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, हालांकि प्रथम नजर में यह टारगेटेड हमला प्रतीत हो रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS