TDP MP Third Child Row : भारत में कई योजनाएं और प्रयास किए जाते हैं ताकि जन्म दर को संतुलित किया जा सके और बेटियों को भी समान अवसर मिले. लेकिन क्या हो जब एक जनप्रतिनिधि खुद ही लड़के और लड़की के जन्म पर अलग-अलग इनाम देने का वादा करें. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से टीडीपी यानी तेलुगु देशम पार्टी के एक सांसद का हालिया ऐलान इसी वजह से चर्चा में है. ऐलान करने वाले सांसद कौन हैं बताएंगे. ये बड़ा ऐलान करने वाले हैं टीडीपी सांसद कालीसेट्टी अप्पाला नायडू.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment : आपको 20वीं किस्त मिलेगी या नहीं, ऐसे लगाएं पता
कालीसेट्टी अप्पाला नायडू ने घोषणा की
विजयनगरम से सांसद कालीसेट्टी अप्पाला नायडू ने घोषणा की है कि किसी भी महिला को तीसरे बच्चे के रूप में बेटा होने पर गाय दी जाएगी जबकि अगर बेटी जन्म लेती है तो ₹50000 का इनाम मिलेगा. सांसद ने यह भी कहा है कि यह धनराशि वह अपनी सैलरी से देंगे. अप्पाला नायडू ने शनिवार को विजयनगरम के राजीव स्पोर्ट्स कंपाउंड के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक बैठक में यह घोषणा की. घोषणा के बाद अप्पाला नायडू की यह पेशकश अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. टीडीपी नेता और कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घोषणा को फिर से पोस्ट कर रहे हैं. हालांकि टीडीपी नेता की इस घोषणा ने लोगों के बीच एक बहस भी छेड़ दी है. कुछ इसे जनसंख्या बढ़ाने और लिंग असमानता को बढ़ावा देने वाला कदम मान रहे हैं तो कुछ इसे बेटियों के लिए आर्थिक मदद की पहल बता रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana : होली से पहले हेमंत सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं के खाते में आई इतनी रकम
महिलाओं के लिए क्रांतिकारी कदम
वहीं, कुछ इस घोषणा की पेशकश को महिलाओं के लिए क्रांतिकारी भी बता रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नायडू ने इस घोषणा के लिए सांसद की प्रशंसा भी की है. अपला नायडू का कहना है कि उनका इरादा किसी भी तरह के भेदभाव को बढ़ावा देना नहीं है. बल्कि महिलाओं को प्रोत्साहित करना है. अब देखना यह होगा कि यह योजना वास्तव में लोगों की मदद करती है या फिर विवादों में ही घिर कर रह जाती है. इस योजना के उद्देश्य पर भी एक नजर डाले तो इस योजना का मुख्य उद्देश्य आंध्र प्रदेश में घटती जनसंख्या दर को संतुलित करना और जनसांख्यिकीय असंतुलन को नियंत्रित करना है.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railway : होली को लेकर भारतीय रेलवे की खास तैयारी, प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाएंगे ये लोग
दक्षिण भारत में जन्म दर में लगातार गिरावट
राज्य सरकार ने महसूस किया है कि दक्षिण भारत में जन्म दर में लगातार गिरावट आ रही है जो भविष्य में जनसंख्या संतुलन पर असर डाल सकती है. इसी को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रकाश जिले के मार्कापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में घोषणा की थी कि सभी महिलाएं कर्मचारियों को प्रसव के समय मैटरनिटी लीव दी जाएगी, चाहे उनके कितने भी बच्चे हों. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि पहले मातृत्व अवकाश दो बच्चों तक सीमित था. अब हम सभी बच्चों के लिए मातृत्व अवकाश प्रदान कर रहे हैं. चाहे उनकी संख्या कितनी भी हो. इस कदम का उद्देश्य परिवार वृद्धि को प्रोत्साहित करना जनसंख्या संतुलन को संबोधित करना और महिलाओं को उनके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित करने में सहायता करना है.