Tahawwur Rana : मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा न 13 से 21 नवंबर 2008 तक उत्तर प्रदेश का दौरा किया था. तहव्वुर मेरठ, हापुड़ और आगरा में गया था. तहव्वुर ने पूछताछ में हापुड़ में अपने एक रिश्तेदार के यहां ठहरने की बात कही है. क्योंकि तहव्वुर ने यूपी के जिन शहरों का दौरा किया, उनमें मेरठ सबसे ऊपर है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं उसका मेरठ छावनी को दहलाने का प्लान तो नहीं था. सवाल यह भी है कि आखिर तहव्वुर ने पांच राज्यों में रेकी क्यों की थी. क्या आतंकी साजिश के जाल में अन्य शहर भी हैं. तहव्वुर ने पूछताछ में महाराष्ट्र, केरल और गुजरात में रेकी का भी खुलासा किया है.